Sagar Crime News: सागर की 'बसंती' गिरफ्तार, मानव तस्करी, देह व्यापार से लेकर अवैध शराब तक के मामले हैं दर्ज
MP News: मानव तस्करी, देह व्यापार जैसी वारदातों को अंजाम देने वाली बसंती 3 शादिया कर चुकी है. महिला थाना प्रभारी ने बताया, बसंती पर वैश्यावृत्ति कराने और शराब बेचने के आपराधिक रिकॉर्ड हैं.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सागर (Sagar) जिले में महिला द्वारा मानव तस्करी (Human Trafficking) का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने दो गुमशुदा बच्चियां बरामद की हैं. इस मामले में गिरफ्तार महिला पर देह व्यापार से लेकर अवैध शराब तक के मामले दर्ज हैं. उसका नाम बसंती है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. इस गिरोह का कोलकाता (Kolkata) निवासी एक युवक भी सागर में गिरफ्तार हुआ है. इस मामले में मानव तस्करी के तार कई जगह से जुड़े होने की बात सामने आ रही है.
लापता बच्चियां मिलने से खुलासा
सागर जिले के जैसीनगर थाना अंतर्गत वीरपुरा से 30 जुलाई को गुम हुई दो नाबालिग बच्चियों की गुमशुदगी की तहकीकात में पुलिस ने बेहद चौंकाने वाला सच सामने आया. इस मामले में जैसीनगर थाना पुलिस और महिला थाना प्रभारी संगीता सिंह ने मुख्य महिला सरगना बड़ा करीला मोतीनगर निवासी 30 साल की बसंती अहिरवार को हिरासत में लिया. जब पूछताछ शुरू हुई तो मानव तस्करी का मामला सामने आया.
महिला थाना प्रभारी ने क्या बताया
महिला थाना प्रभारी संगीता सिंह ने बताया कि 30 जुलाई को वीरपुरा निवासी 8 साल और 14 साल की बच्चियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने जैसीनगर थाने दर्ज कराई थी. मामला नाबालिग बच्चियों से जुड़ा होने के चलते पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पूरे जिले में बच्चियों की छानबीन शुरू कर दी. इसी बीच पुलिस को दोनों बच्चियां सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र के बड़ा करीला में मिली थीं.
बच्चों से बिकवाती थी शराब
पुलिस के मुताबिक 14 साल की बच्ची से पूछताछ करने पर उसने बताया कि बसंती की बहन 5 साल पहले उसके साथ पढ़ती थी. इस वजह से उसका उसके घर आना-जाना हो गया. इस दौरान बसंती उसे झांसे में लेकर उससे शराब बिकवाती थी. यह कार्य न करने पर बसंती उसको टॉर्चर करती और मारती-पीटती थी.
बच्ची के भाई पर कराया केस दर्ज
सरगना बसंती की करतूत ऐसी रही है कि वह अपने जाल में फंसाने के सारे हथकंडे अपनाती थी. जिस नाबालिग को टार्चर किया उसके नाबालिक भाई पर मोतीनगर थाने में एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला भी दर्ज करा दिया. भाई को पुलिस से बचाने के एवज में उसने कहा कि अपने भाई को बचाना चाहती हो तो एक और बच्ची लेकर आओ. इसी दबाव में वह एक और बच्ची लाने के लिए राजी हुई. इसके लिए बसंती ने अपने भाई को उसके साथ उसके गांव वीरपुरा भेजा और वह 8 साल की बच्ची को अपने साथ लेकर सागर आई.
बसंती ने की हैं तीन शादियां
मानव तस्करी, देह व्यापार जैसी वारदातों को अंजाम देने वाली बसंती तीन शादिया कर चुकी है. महिला थाना प्रभारी संगीता सिंह ने बताया कि, बसंती पर पूर्व मे वैश्यावृत्ति कराने और शराब बेचने आदि के आपराधिक रिकॉर्ड हैं. साथ ही बसंती के घर से एक कोलकाता के युवक को भी हिरासत में लिया गया है. 14 साल की बच्ची ने बताया कि इसी युवक को 8 साल की बच्ची को बसंती बेच रही थी. इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि बसंती ने बच्ची बेचने के उद्देश्य से उसका अपहरण कराया था. फिलहाल पुलिस बच्चियों के बयान और बसंती के बयान के आधार पर और साक्ष्य एकत्रित कर रही है. पुलिस ने आरोपी महिला बसंती पर अनैतिक देहव्यापार, मानव तस्करी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. कोलकाता निवासी युवक पर भी मामला दर्ज किया गया है.