Sagar: सागर के CMHO डॉक्टर डीके गोस्वामी का दिल का दौरा पड़ने से निधन, ग्वालियर जाते समय आया हार्ट अटैक
MP News: डॉ. गोस्वामी खुद ही कार चला रहे थे. इस बीच मालथौन से करीब 10 किमी पहले उन्हें अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई. उन्होंने गाड़ी रोकी और बेहोश हो गए.
Madhya Pradesh News: सागर के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) और मध्य प्रदेश शासकीय डॉक्टर एसोसिशन के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र गोस्वामी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. शनिवार को CMHO डॉ गोस्वामी अपने पिता के श्राद्ध पक्ष के कार्यक्रम में शामिल होने ग्वालियर जा रहे थे. इसी दौरान सागर जिले के मालथौन से 10 किमी पहले हार्ट अटैक आया और उनको 108 एंबुलेंस से मालथौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. यहां बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं (वेंटीलेटर) न होने के कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका. करीब एक घंटे तक स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद डॉक्टर उन्हें सीपीआर देते रहे. इसके बाद सागर से डॉक्टरों की टीम मालथीन पहुंची लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं. उनके निधन पर लोगों ने शोक व्यक्त किया है.
जा रहे थे पिता के श्राद्ध के लिए
जानकारी के अनुसार डॉ. देवेंद्र कुमार गोस्वामी अपनी पत्नी डॉ. रीमा गोस्वामी और बेटी के साथ कार से ग्वालियर जा रहे थे. ग्वालियर में रविवार को उनके पिता का श्राद्ध था. डॉ. गोस्वामी के पिता की मौत पिछले वर्ष ही हुई थी. ग्वालियर जाने के लिए वे रात करीब 9 बजे घर से रवाना हुए थे. डॉ. गोस्वामी खुद ही कार चला रहे थे. इस बीच मालथौन से करीब 10 किमी पहले उन्हें अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई. उन्होंने गाड़ी रोकी और बेहोश हो गए.
ग्वालियर में होगा अंतिम संस्कार
इसके बाद उनकी पत्नी डॉ. रीमा गोस्वामी ने 108 एंबुलेंस पर फोन किया. एंबुलेंस से उन्हें जब मालथीन सीएचसी ले जाया गया. तब उनकी सांसें चल रही थीं. इसके बाद मालथौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद डॉक्टरों ने उन्हें सीपीआर देना शुरू किया. घटना के बाद उन्हें एंबुलेंस से मकरोनिया स्थित राय हॉस्पिटल लाया गया जहां उन्हें मृत घोषित किया गया. डॉक्टर गोस्वामी के शव को उनके पैतृक निवास ग्वालियर ले जाया जाएगा. जहां उनका अंतिम संस्कार होगा.
शहर के डॉक्टर पहुंचे हॉस्पिटल
डॉ. देवेंद्र गोस्वामी को हार्ट अटैक आने की खबर सबसे पहले बीएमसी के डॉ. अमर गंगवानी, डॉ. मनीष जैन और डॉ. अजीत असाठी को मिली थी. ये तीनों जब तक मालथौन पहुंचे तब तक डॉ. गोस्वामी दम तोड़ चुके थे. इसके बाद उन्हें एंबुलेंस से मकरोनिया स्थित डॉ. राय हॉस्पिटल लाया गया. जहां स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त संचालक डॉ. नीना गिडियन, सिविल सर्जन डॉ. ज्योति चौहान, डॉ. संतोष राय, डॉ. प्रदीप चौहान, डॉ. प्रतीक पटैरिया, आदि पहुंचे.
4 महीने पहले बने थे सीएमएचओ
कोविड में कई जानें बचाने वाले टीवी एंड चेस्ट रोग विशेषज्ञ डॉ. देवेंद्र गोस्वामी चार माह पहले ही 26 मई 2022 को सागर के सीएमएचओ बने थे. उन्होंने अपने कार्यकाल में सीएससी और पीएससी स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं को जुटाने की भरपूर कोशिश की लेकिन वे इन्हें सुधार पाते इससे पहले ही वे खुद सिस्टम का शिकार हो गए.
दिनभर व्यस्त रहे कार्यक्रमों में
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत डाक्टर गोस्वामी दिनभर अनेक कार्यक्रमों में व्यस्त रहे. ब्लड डोनेशन कार्यक्रम में उन्होंने दानकर्ताओं को प्रमाणपत्र भी दिए. महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी ने बताया कि कल कार्यक्रम के दौरान चर्चा भी हुई. वे बढ़िया डाक्टर थे. इस दौरान उन्होंने जनपद अध्यक्ष सविता प्रथ्वी सिंह को ब्लड डोनेशन का प्रमाणपत्र दिया.
अनेक लोगों ने जताया शोक
डॉ गोस्वामी के निधन पर अनेक लोगों ने शोक व्यक्त किया है. समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर ने कहा कि ऐसे मानवीय इंसान बहुत कम मिलते हैं. कोरोना काल में अपनी चिंता किये बगैर वे रात रातभर मरीजों की देखभाल करना, सैकड़ो लोगों का जीवन बचाने वाला आज खुद चला गया. नियति को रोकना सम्भव नहीं है पर यह नियति का अन्याय है.
लोकनिर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि, जिले के मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ श्री देवेंद्र गोस्वामी जी के आकस्मिक निधन का समाचार बेहद दुखद है. कर्तव्यनिष्ठ, विनम्र, सरल-सहज डॉ गोस्वामी ने कोरोना काल के दौरान जिला चिकित्सालय में मरीजों के इलाज में बेहद संजीदा भूमिका निभाई. डॉ गोस्वामी की सागर जिले के मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी के रूप में पदस्थापना होने से जिले की बीमार और लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के ठीक होने की संभावनाएं जागी थीं लेकिन क्रूर काल के चक्र ने एक बेहतरीन डॉक्टर, अधिकारी और इंसान को जिले से छीन लिया. डॉ गोस्वामी को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि. ईश्वर से प्रार्थना है कि वो दिवंगत को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें और उनके परिजनों को यह वज्राघात सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
MP: सूरजपुर में दो बुजुर्गों को हाथियों ने कुचलकर उतारा मौत के घाट, दहशत में लोग