Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की प्रक्रिया अब आखिरी दौर में है. अब अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुना जाना बाकी है. इसको लेकर जोड़तोड़ चल रही है. परिवारवाद को लेकर बीजेपी भले ही कांग्रेस को घेरती रहती हो लेकिन खुद इससे जूझ रही है. सिंधिया समर्थक और राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत (Revenue Minister Govind Singh Rajput) के बड़े भाई हीरासिंह का जिला पंचायत सागर का अध्यक्ष (District Panchayat President) बनना तय है. सागर में राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों का मिलन समारोह आयोजित किया. इसमें 24 जिला पंचायत सदस्यों ने हीरासिंह के नाम पर सहमति जताई. जिले में कुल 26 जिला पंचायत सदस्य हैं. यहां जिलापंचायत के अध्यक्ष पद का चुनाव 29 जुलाई को होगा. 


शिवराज सरकार के मंत्री रहे मौजूद
मंत्री गोविंद राजपूत ने अपने होटल रॉयल पैलेस में यह मिलन समारोह बीजेपी नेताओं की मौजूदगी में आयोजित किया. इसमें जिले के 24 नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य पहुंचे.  कार्यक्रम में शिवराज सरकार के लोक निर्माण विभाग मंत्री गोपाल भार्गव, नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह (वर्चुअल), राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद राजबहादुर, विधायक शैलेंद्र जैन, बीजेपी जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, मध्य प्रदेश खनिज विकास निगम के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह मोकलपुर सहित कई नेता शामिल हुए. सभी ने हीरासिंह की पैरवी की. वहीं जिला पंचायत सदस्यों ने भी अपनी सहमति जताई. 


Alirajpur Crime news: अलीराजपुर में 5 महीने पहले पांचवीं कक्षा की छात्रा से हुआ था रेप, गर्भवती होने के बाद ऐसे हुआ खुलासा, आरोपी गिरफ्तार


मंत्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने क्या कहा
नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर सभी नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों के लिए शुभकामनाएं देते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए हीरा सिंह राजपूत के नाम पर सहमति जताते हुए कहा, हीरा सिंह राजपूत अनुभवी एवं योग व्यक्ति हैं. जिला पंचायत अध्यक्ष का पद ऐसे ही अनुभवी व्यक्ति को मिलना चाहिए जो सभी क्षेत्रों में विकास कर सके और जिसे विकास करने की ललक हो. सदस्यों का कहना था कि हीरा सिंह राजपूत अनुभवी और योग्य व्यक्ति हैं जो जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में हम सभी को स्वीकार हैं. सभी 24 सदस्यों ने इस मिलन समारोह में हीरा सिंह राजपूत को जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने की बात कही. 


निर्विरोध जीते थे हीरासिंह, भतीजा हारा 
जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में मंत्री गोविंद राजपूत के बड़े भाई हीरासिंह निर्विरोध चुनाव जीते थे. पूरे प्रदेश में हीरासिंह जिला पंचायत सदस्य का निर्विरोध चुनाव जीतने वाले एकमात्र नेता थे. निर्विरोध जीतने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उनको सम्मानित भी किया लेकिन उनके भतीजे अरविंद सिंह को जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा. केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल के समर्थक सर्वजीत सिंह ने अरविंद राजपूत को करीब 2,400 वोटों से पराजित किया. यदि जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव कांग्रेस अपना उम्मीदवार नहीं उतारती है तो हीरासिंह निर्विरोध अध्यक्ष बन सकते हैं. 


मंत्री गोविंद की पत्नी भी रह चुकी हैं अध्यक्ष 
राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत का परिवार कांग्रेस के समय पंचायती राज का प्रतिनिधित्व करता रहा है. बीजेपी में शामिल होने के बाद यहां भी यह परम्परा जारी है. मंत्री  गोविंद राजपूत खुद जिला पंचायत सदस्य रहे हैं. वहीं उनकी पत्नी श्रीमती सविता सिंह जिला पंचायत की अध्यक्ष रह चुकी हैं. मंत्री गोविंद राजपूत के बड़े भाई गुलाब सिंह सागर जिले की राहतगढ़ जनपद के अध्यक्ष रह चुके हैं. वर्तमान में उनकी बहू श्रीमती साधना नीतू सिंह राहतगढ़ जनपद के सदस्य का चुनाव निर्विरोध जीतकर आईं हैं. 


Indore Covid Update: इंदौर में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में आए इतने केस