MP News: मध्य प्रदेश में नगरीय निकायों को किया जाएगा मजबूत, मंत्री भूपेंद्र सिंह ने किया ऐलान, यह हो सकता है बदलाव?
Sagar News: मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा, प्रदेश के सभी महापौर, निगम अध्यक्ष, एमआईसी सदस्य, नगर पालिका और नगर परिषद के अध्यक्षों को बुलाकर भोपाल में कार्यक्रम होगा, जिसे CM संबोधित करेंगे.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में नगरीय निकायों के गठन के बाद शिवराज सरकार कुछ बदलाव लाने वाली है. प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह (Urban Development Minister Bhupendra Singh) ने सागर (Sagar) में इसकी चर्चा की है. मौका था नगर निगम सागर में मिली ऐतिहासिक जीत को लेकर बीजेपी की आभार सभा का. नगरीय विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि, प्रदेश के सभी महापौर, निगम अध्यक्ष, एमआईसी सदस्य, नगर पालिका और नगर परिषद के अध्यक्षों को बुलाकर भोपाल में एक कार्यक्रम होगा, जिसे मुख्यमंत्री संबोधित करेंगे. इसमें सबके सुझाव भी लिए जाएंगे कि निकायों में जनता के हितों के लिए और क्या सुधार कर सकते हैं. कैसे नगर सरकार सशक्त बने इस दिशा में चर्चा होगी. नगरीय निकायों को जिन अधिकारों की जरूरत है. उन अधिकारों को दिया जाएगा. यह देने का काम भी मैं करूंगा.
मंत्री ने क्या कहा
नगरीय विकास मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिस विजन के साथ शहरों का विकास किया है, उस आत्मविश्वास की ताकत बीजेपी के कार्यकर्ताओं के पास होती है. हमें जनता के विश्वास पर खरा उतरना है. नगर निगम या नगरपालिकाओं में काम की शैली विकसित होनी चाहिए. आदर्श वार्ड कैसे बने इस दिशा में सोचना होगा. इसके लिए सागर नगर निगम की महापौर से अनुरोध करता हूं कि वे सभी पार्षदों की एक प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित करें और कामकाज की रूपरेखा तय करें.
मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि नगरीय निकायों में एल्डरमेन नियुक्त होते हैं. उनमें पर्यावरणविद, बुद्धिजीवियों आदि को रखने के लिए सीएम से चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा एक विचार यह भी है कि मेयर इन कौंसिल( MIC ) में एल्डरमैन को भी स्थान दिया जाए. हालांकि इसमें अंतिम निर्णय होना बाकी है. मुख्यमंत्री से इस चर्चा कर प्रस्ताव लाएंगे.
सागर की जनता का भरोसा न टूटे-मंत्री
आभार सभा मे नगरीय विकास मंत्री ने कहा कि, हम सबका दायित्व है कि नगरीय निकाय चुनाव में सागर की जनता का जो आशीर्वाद और विश्वास बीजेपी को मिला है वह विश्वास कभी टूट न पाए. यह विश्वास मिलना बहुत बड़ी बात होती है. उन्होंने कहा मैं अपेक्षा करता हूं कि, महापौर और सभी पार्षद शपथग्रहण के बाद पार्टी द्वारा चुनाव में जारी संकल्प-पत्र को गीता की तरह हाथों में लेकर उसके अनुसार अपना काम आरंभ करेंगे और एक-एक संकल्प को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ेंगे. सागर मेरा गृह जिला है इस नाते इसके विकास की जिम्मेदारी मेरी है.
जनता की सेवक हूं-मेयर संगीता तिवारी
नवनिर्वाचित मेयर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं सागर की मेयर नहीं बल्कि जनता की सेवक हूं. सभी कार्यकर्ता महापौर हैं. आपके सहयोग से सागर के विकास को गति देने का सामूहिक प्रयास करूंगी. आभार सभा में राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत, सांसद राजबहादुर सिंह, विधायक शैलेन्द्र जैन आदि ने विचार रखे. इस मौके पर कार्यकर्ताओं पर मंत्रियों द्वारा फूल बरसाकर आभार व्यक्त किया गया.