Sagar Crime News: मध्य प्रदेश के सागर में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई. इस मामले में पुलिस विभाग के बड़े अधिकारियों ने देर रात तक दबिश की है. पूरे मामले का खुलासा करने के लिए कई साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. जिन लोगों की हत्या की गई है, उनमें मां और दो मासूम बच्चियां शामिल हैं.
सागर पुलिस कंट्रोल रूम के पास नेपाल पैलेस में रहने वाला विशेष पटेल अस्पताल में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में काम करता है. रात करीब 10:00 बजे जब वह घर पहुंचा तो मकान में चारों तरफ खून फैला हुआ था. इसके बाद उसने पुलिस को घटना की जानकारी दी.
प्रभारी एसपी डॉक्टर संजीव उईके ने बताया कि हत्यारे ने दो बच्चियों सहित उनकी मां की हत्या की है. मृतका वंदना और बड़ी बेटी अवंति की लाश पास-पास पड़ी हुई थी, जबकि छोटी बेटी अवनिका की लाश बेडरूम से बरामद की गई है. इस हत्याकांड को लेकर पुलिस अधिकारियों की एक टीम बनाई गई है, जो लगातार छापामार करवाई कर रही है. विशेष के पिता पीडब्लूडी से रिटायर्ड अधिकारी हैं.
दोपहर 2:00 बजे से सुसराल वाले कर रहे थे फोन
हत्या की जानकारी विशेष पटेल ने अपने ससुराल वालों को दी. मृतका के भाई चिराग पटेल का कहना है कि वह 2:00 बजे से वंदना को फोन लगा रहे थे मगर उसका फोन रिसीव नहीं हो रहा था. इस बयान के बाद पुलिस को आशंका है कि दोपहर 2:00 बजे के आसपास ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है.
रेकी के बाद वारदात को दिया गया अंजाम
पुलिस को यह भी आशंका है कि आरोपी ने रेकी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया है क्योंकि वंदना के साथ उसकी सास भी रहती थी, लेकिन अपने इलाज के लिए वह भोपाल गई थी. इस दौरान वंदना अपनी दो बेटियों के साथ घर पर अकेली थी. इसी का फायदा उठाकर बदमाश ने हमला कर दिया. इस हमले के पीछे की वजह भी पुलिस ढूंढ रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अंधे कत्ल का पर्दाफाश जल्द ही किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: ग्वालियर में कांग्रेस विधायक पर FIR, मदद मांगने आईं महिलाओं को बाल पकड़ कर पीटने का आरोप