Sagar Mayor Election: मेयर प्रत्याशी के पक्ष में CM कमलनाथ ने किया रोड शो, कहा- 'चुनाव तक बरकरार जोश रखें'
MP Nagar Nikay Chunav: हेलीकाप्टर से सागर आये कमलनाथ ने मंदिर में पूजा अर्चना और गुरुद्वारा में मत्था टेककर रोड शो की शुरुआत की. उन्होंने मेयर प्रत्याशी के लिए खुली जीप में चुनाव प्रचार किया.
MP Urban Body Election 2022: मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव का माहौल अब गरमाने लगा है. आज सागर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मेयर प्रत्याशी निधि सुनील जैन और वार्ड पार्षदों के समर्थन में 5 किलोमीटर लम्बा रोड शो किया. रोड शो के जरिये कमलनाथ ने अपनी ताकत दिखाई. हेलीकाप्टर से सागर आये कमलनाथ ने सबसे पहले श्री बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना की और गुरुद्वारा में भी मत्था टेककर प्रदेश की खुशहाली का आशीवार्द मांगा.
मेयर प्रत्याशी के समर्थन में कांग्रेस का रोड शो
पूर्व मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत के बाद रोड शो की शुरुआत की. कमलनाथ खुली जीप में मेयर उम्मीदवार निधि सुनील जैन, जिलाध्यक्ष स्वदेश जैन रेखा चौधरी, पूर्व विधायक पारुल साहू और प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी के साथ सागर की सड़कों पर वोट मांगते नजर आए. उनके स्वागत के लिये सड़क किनारे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भव्य पंडाल लगाए थे. रोड शो का कई जगहों पर फूल बरसाकर स्वागत किया गया. मेयर उम्मीदवार निधि सुनील जैन दोनों हाथ जोड़कर जनता से वोट देने की अपील करती देखी गईं. रोड शो में सबसे आगे बाइक का काफिला चंल रहा था. बाइक के पीछे कांग्रेस का झंडा लिए भीड़ चंल रही थी.
कमलनाथ ने रोड शो के जरिए दिखाई ताकत
डीजे, बैंड बाजे के साथ रोड शो में दुलदुल घोड़ी भी लोगों का मनोरंजन करती देखाई दी. सड़क किनारे वार्ड पार्षद प्रत्याशियों ने अपने अपने क्षेत्र में पंडाल और मंच लगाकर स्वागत किया. कमलनाथ ने तीनबत्ती पर वाहन से उतरकर सागर विवि के संस्थापक डॉ हरिसिंह गौर और डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माला अर्पित किया. रोड शो के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने समोसे का स्वाद चखा. दुकानदारों के आग्रह को कमलनाथ टाल नहीं सके. रोड शो में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, चुनाव प्रभारी सुरेन्द सुहाने, संचालक रामकुमार पचौरी, दमोह विधायक अजय टंडन, विधायक तरबर सिंह लोधी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. रोड शो के समापन पर कमलनाथ ने खुली जीप से ही जनता को संबोधित किया.
उन्होंने कहा कि सागर के कार्यकर्ताओं में जोश देखने को मिल रहा है. जोश को नगर निगम और आने वाले विधानसभा चुनाव तक बरकरार रखना है. उत्पीड़न और जुल्म से छुटकारा हासिल करने का चुनाव ही माध्यम है. महापौर उम्मीदवार निधि सुनील जैन ने दावा किया कि इस बार नगर निगम चुनाव में जनता का रूख कांग्रेस की ओर है. वार्ड में जनसंपर्क के दौरान लोग कहने लगे हैं कि शहर की जनता बदलाव का मन बना चुकी है. आरोप है कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में दिखावा अधिक और काम कम हो रहे हैं.