MP Politics: मध्य प्रदेश में दिग्गज कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में शामिल होने और इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी रहे अक्षय कांति बम के बीजेपी में शामिल होने को लेकर सियासी हलचल तेज है. मध्य प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (Govind Singh Rajput) का बड़ा बयान सामने आया है.


उन्होंने कहा ''कांग्रेस की वर्तमान हालत को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि 7 मई तक जीतू पटवारी (Jitu Patwari) भी बीजेपी (BJP) में शामिल हो सकते हैं. मंत्री गोविंद सिंह राजपूत आज (मंगलवार) सागर में मीडिया से मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा कर रहे थे. उन्होंने कहा, 'अब तक के राजनीतिक जीवन में कभी नहीं देखा कि लोकसभा उम्मीदवार नामांकन वापस ले रहे हैं.'


बता दें कि इंदौर सीट से लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम की नाम वापसी के बाद कांग्रेस में भूचाल आ गया है. मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कांग्रेस का जिक्र करते हुए कहा, 'बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी निर्विरोध चुने जा रहे हैं.' उन्होंने कहा, 'सुनने में आया है कि विरोध के बावजूद जीतू पटवारी ने अक्षय कांति बम का नाम इंदौर लोकसभा सीट के लिए आगे बढ़ाया था. जीतू पटवारी की जिद के कारण अक्षय कांति बम का टिकट फाइनल हुआ.'






जीतू पटवारी पर बोले मंत्री गोविंद राजपूत


मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जीतू पटवारी के बयान पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जीतू पटवारी कहते हैं कि बीजेपी में शामिल होने वाला कांग्रेस का नेता बिक गया. जीतू पटवारी बताएं कि अक्षय कांति बम का कितने में सौदा हुआ. उन्होंने कहा, 'अक्षय कांति बम जीतू पटवारी के आदमी थे. आखिर ऐसा क्या हो गया कि उन्होंने बीजेपी का दामन थामन लिया.' मंत्री ने दावा किया कि देशभर में पीएम मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर कांग्रेस नेता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. कांग्रेस नेताओं का दल बदलने का सिलसिला जारी रहा तो मध्य प्रदेश में ज्यादा दिन दूर नहीं जब 7 मई तक जीतू पटवारी बीजेपी में शामिल हो जाएं.


'गर्मी और शादी के कारण मतदान में कमी'


मंत्री गोविंद राजपूत ने मतदान प्रतिशत कम होने के सवाल पर कहा कि गर्मी बहुत अधिक है. 28 अप्रैल तक शादी का मुहूर्त भी था. उन्होंने उम्मीद जतायी कि अगले चरण में मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा. बीजेपी मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मेहनत कर रही है.  


रिपोर्ट- विनोद आर्य


MP Politics: विधानसभा चुनाव के लिए भी जोर लगा चुके थे अक्षय कांति बम, इस वजह से कट गया टिकट