MP News: मध्य प्रदेश में इस समय मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किये जा रहे हैं. शादी में सात वचनों के साथ फेरे होते हैं. निभाने की जिम्मेदारी वर-वधु की होती है. इसमें आठवां वचन राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जोड़ा. सागर के सुरखी विधानसभा क्षेत्र में सामूहिक विवाह समारोह आयोजित हुआ. इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक और राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने शादी के सात वचनों के साथ आठवां वचन खुद लिया.


मंत्री ने लिया शादी का आठवां वचन


उन्होंने कन्यादान के बाद आशीर्वाद समारोह में कहा कि आपके कन्यादान के साथ-साथ आप की सुरक्षा का मैं आठवां वचन देता हूं. सात वचन शादी के और आठवां वचन मेरा. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 175 जोड़े वैवाहिक बन्धन में बंधे. गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि विवाह के अवसर पर पंडित वर- वधु को सात वचन दिलाते हैं. जीवन भर वचनों का पालन वर-वधु करते हैं. आज मैं आठवां वचन अपनी तरफ से आप लोगों को देता हूं और आठवां वचन है आप सब की सुरक्षा का. उन्होंने कहा कि आज का दिन नाचने, गाने और खुशी मनाने का है. शादी की उमंग और आनंद से परिवार शुरू करें. 


Ujjain News: महाकाल कॉरिडोर के नाम पर की जा रही है व्यापारियों से जालसाजी, पुलिस ने गिरफ्तार किया ठग


बुंदेली भाषा में गाये शादी के गाने


उन्होंने बुंदेली भाषा में बोलते हुए कहा कि दूधो नहाओ पूतो फलो. उन्होंने बुंदेली भाषा में ही मांगलिक कार्यक्रम के अवसर पर गाए जाने वाले बन्ना बन्नी भी गुनगुनाए. राजपूत की पत्नी सविता राजपूत ने भी बुंदेली भाषा में गारी गाकर वर- वधु को शुभ आशीष प्रदान किया. इस अवसर पर सभी 175 वर- वधु और परिजन मंत्रमुग्ध होकर थिरकने लगे. मंत्री राजपूत ने पत्नी सविता सिंह राजपूत के साथ सभी 175 बेटियों को अपनी ओर से साड़ियां भी प्रदान की. 


MP News: तमिलनाडु के सांसद ने मध्य प्रदेश की बलात्कार पीड़िता की मदद, राजनीति पर कही यह बात