Sagar News: पत्नी की आंखों के सामने उजड़ गया सुहाग, लकड़ी काटने से रोकने को लेकर हुआ था विवाद
MP News: सागर में एक आदिवासी बुजुर्ग और उसकी पत्नी को कुछ लोगों ने डंडों से पीटा है. इसमें बुजुर्ग की मौत हो गई. लकड़ी काटने से रोकने पर विवाद हुआ था.
![Sagar News: पत्नी की आंखों के सामने उजड़ गया सुहाग, लकड़ी काटने से रोकने को लेकर हुआ था विवाद Sagar mp news Husband murdered in front of wife there was dispute to stop cutting wood ANN Sagar News: पत्नी की आंखों के सामने उजड़ गया सुहाग, लकड़ी काटने से रोकने को लेकर हुआ था विवाद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/30/5e6bc7c8a9e5925322e8df824e671a24_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sagar Crime News: मध्य प्रदेश में आदिवासियों को साधने की रणनीति पिछले महीने शिवराज सरकार में की गई. लेकिन ग्रामीण इलाकों में आदिवासी तबका आज भी असुरक्षित हैं. ताजा मामला सागर जिले के मालथौन थाना क्षेत्र का है. यहां एक आदिवासी बुजुर्ग और उसकी पत्नी को कुछ लोगों ने डंडों से पीटा. इसमें बुजुर्ग की मौत हो गई. बुजुर्ग की इस बात पर पिटाई कर दी कि उसने गांव के लोगों को अपने घर के पास लकड़ी काटने से रोका था.
पत्नी की आंखों के सामने उजड़ गया सुहाग
मालथौन थाना क्षेत्र के बेसरा गांव में पत्नी की आंखों के सामने उसका सुहाग उजाड़ दिया गया. घटना की वजह वृद्ध और आरोपियों के बीच जंगल की लकड़ी काटने को लेकर हुई कहासुनी बताई जा रही है. घटना के बाद से ही आरोपी फरार है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लाठी-डंडे से पीट-पीटकर 60 वर्षीय सोमत आदिवसी की जान ली गई है.
मालथौन थाना प्रभारी ने दी जानकारी
मालथौन थाना प्रभारी शकुंतला बामणिया ने जानकारी देते हुए बताया कि नदी से तीन किलोमीटर दूर बेसरा गांव सोमत आदिवासी अपनी पत्नी के साथ टपरे में रहता था. सोमत ने जंगल में उसके टपरे के पास से लकड़ी काटने के लिए गांव के लोगों को रोका था. इस दौरान उनके बीच विवाद हुआ लेकिन आरोपी वहां से चले गए. रात में जब पति-पत्नी अपने घर में थे तो आरोपी वहां पहुंचे और लाठी-डंडों से तब तक पिटाई करने लगे. पत्नी ने जब रोका तो उसके साथ भी मारपीट की.
आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश जारी
वहीं पत्नी रूपरानी भी घायल है. उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था, जहां से सागर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)