MP Panchayat election: परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को लगा झटका, भतीजे अरविंद को पंचायत चुनाव में मिली हारा
Madhya Pradesh Panchayat election: Minister Govind Singh Rajput के भतीजे अरविंद सिंह राजपूत Sagar में जिला पंचायत सदस्य चुनाव हार गए हैं. मंत्री को हार से करारा झटका लगा है.
MP Panchayat Chunav 2022: मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव (MP Panchayat Chunav 2022 result) का तीसरा और अंतिम चरण खत्म हो गया. इसमें भी कई दिग्गज नेताओं के परिजन चुनाव हार गए. सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) समर्थक और शिवराज (Shivraj Singh Chouhan) सरकार के परिवहन और राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (Minister Govind Singh Rajput) के भतीजे अरविंद सिंह राजपूत सागर में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव हार गए हैं. कैबिनेट मंत्री को इस हार से करारा झटका लगा है जबकि मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बड़े भाई हीरा सिंह राजपूत जिला पंचायत सदस्य चुनाव निर्विरोध जीते चुके हैं.
किससे हारे, कितने मतों से
कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के भतीजे अरविंद सिंह (टिंकू राजा) सागर जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 5 से चुनाव लड़े थे. उनको जिला पंचायत उपाध्यक्ष तृप्ति सिंह लोधी के भतीजे सर्वजीत सिंह ने करीब 5 हजार से अधिक वोट के अंतर से हराया. 24 साल के युवा सर्वजीत सिंह बीजेपी से जुड़े हैं. स्टंट राईडर्स के शौकीन सर्वजीत सिंह अब सबसे कम उम्र के पंचायत प्रतिनिधियों में शुमार हो गए हैं. हालांकि अधिकृत परिणामों की घोषणा 14 जुलाई को होगी.
मंत्री ने झोंकी थी पूरी ताकत
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के विधानसभा क्षेत्र सुरखी का एक बड़ा हिस्सा 5 नम्बर वार्ड में आता है. अपने भतीजे को जिताने में मंत्री और उनके समर्थकों ने पूरी ताकत झोंकी थी फिर भी नतीजा विपरीत आया. सुरखी क्षेत्र में ही मंत्री गोविंद राजपूत के समर्थक कई नेता पंचायत चुनाव हार गए. इनमें जैसीनगर मंडल के बीजेपी अध्यक्ष जितेंद सिंह और अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र आठ्या सरपंच का चुनाव हारे.
बड़े भाई-बहू निर्विरोध जीते
परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत इसके पहले अपने बड़े भाई हीरा सिंह को जिला पंचायत सदस्य का निर्विरोध चुनाव जिता चुके हैं. जिला पंचायत सदस्य का चुनाव हारे अरविंद सिंह राजपूत की पत्नी साधना नीतू सिंह जनपद सदस्य का निर्विरोध चुनाव जीतीं. हालांकि अरविंद सिंह को भी निर्विरोध जिताने के लिए मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने भरपूर कोशिश की थी लेकिन उनके विरोधी भाजपाईयों ने ही यह गणित फेल कर दिया था.
बिगड़ा अध्यक्ष पद का गणित
दरअसल कैबिनेट मंत्री गोविंद राजपूत अपने बड़े भाई हीरा सिंह को जिला पंचायत सागर का अध्यक्ष बनाने की पूरी रणनीति बनाए हुए थी. इसी के चलते उन्होंने अपने भाई को निर्विरोध जिताने और अध्यक्ष पद का रास्ता साफ करने के लिए कई दावेदारों से चर्चा कर नाम वापस कराया जिनमे नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह के भतीजे अशोक सिंह, पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर आदि हैं लेकिन अरविंद सिंह की हार ने सारे समीकरण बिगाड़ दिए हैं. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के समर्थक सर्वजीत सिंह सहित कुछ सदस्य चुनाव जीते हैं. इससे जिला पंचायत अध्यक्ष की तस्वीर पर अंतर आ सकता है.
MP Weather Forecast: कई जिलों में आज-कल हो सकती है भारी बारिश, जानें मौसम विभाग का क्या है अनुमान