MP Sagar Murder Case: मध्य प्रदेश के सागर जिले के बरोदिया नौनागिर गांव में रविवार (26 मई) को दो घटनाक्रम में चाचा-भतीजी की मौत हो गई. दो पक्षों के झगड़े में शनिवार को चाचा की मौत हो गई थी. पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को एंबुलेंस से लाया जा रहा था, इसी दौरान मृतक की भतीजी ने एंबुलेंस से कूद कर अपनी जान दे दी.
इस परिवार की हत्याकांड के बाद प्रदेश में सियासी हलचल बढ़ गई है. पिछले साल बरोदिया नौनागिर में इसी अहिरवार परिवार के एक सदस्सय की हत्या हो गई थी. इस मौके पर पीड़ित पक्ष के लिए न्याय की मांग करने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह खुद गांव में आए थे. इसके बाद यह घटनाक्रम चर्चा का विषय बन गया था.
क्या है मामला?
बरोदिया नौनागिर गांव में एक पुराने मामले में राजीनामा को लेकर दो पक्षों में शनिवार रात विवाद हो गया. इस दौरान आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर राजेंद्र अहिरवार को घायल कर दिया. इस हमले में राजेंद्र अहिरवार गंभीर रुप से घायल हो गया. इसके बाद एक अन्य घायल पप्पू रजक और राजेंद्र अहिरवार को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद राजेंद्र अहिरवार को गंभीर हालत में जिला अस्पताल सागर रेफर कर दिया. पीड़ित की स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे भोपाल रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही रविवार को तड़के उसकी मौत हो गई.
एंबुलेंस से कूदी भतीजी
इस घटना के बाद मृतक राजेंद्र अहिरवार की भतीजी अंजना अहिरवार अपने चाचा के शव को एंबुलेंस से लेकर गांव जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में वह चलते एंबुलेंस से कूद गई. जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अंजना अहिरवार खुरई में केके पैलेस के पास शव वाहन से कूद गई थी. इससे उसके सिर-पैर और शरीर अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई थी. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
आधा दर्जन के खिलाफ FIR दर्ज
इस पूरे मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सिन्हा का कहना है कि पुराने विवाद के राजीनामे को लेकर ये पूरा घटनाक्रम हुआ है. इसमें पहले चाचा राजेंद्र अहिरवार की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. इसके बाद भतीजी अंजना ने शव से कूदकर आत्महत्या कर ली. इन दोनों मामले की जांच की जा रही है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सिन्हा ने बताया कि राजेंद्र अहिरवार की हत्या के मामले में आधा दर्जन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. लड़की की मौत की जांच की जा रही है. राजेंद्र के पिता की शिकायत पर आशिक कुरैशी, बबलू बेना, इसराइल बेना, फहीम खान, टंटु कुरैशी के खिलाफ खुरई देहात थाने में मामला दर्ज कराया गया है.
जब अंजना ने दिग्विजय सिंह को बांधी थी राखी
बता दें, बरोदिया नौनागिर पहले भी सुर्खियों में रह चुका है. जहां विधानसभा चुनाव के पहले 23 अगस्त 2023 को मृतक राजेंद्र अहिरवार के भतीजे नितिन उर्फ लालू अहिरवार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. राजेंद्र अहिरवार की मां को गांव में निर्वस्त्र करके पीटा गया था. घटना के बाद से ही इस मामले ने तूल पकड़ लिया था. प्रदेश के कई दिग्गज नेताओं ने गांव का दौरा किया था. इस मामले के सभी आरोपी अभी जेल में हैं.
पिछले साल इस घटना के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह बरोदिया नौनागिर आए थे. उस समय अंजना अहिरवार और उसकी मां से दिग्विजय सिंह ने राखी बंधवाई थी. इस मौके पर दिग्विजय सिंह ने कहा था कि मैं भाई और मामा का फर्ज निभाऊंगा, आप लोगों को न्याय दिलवाकर ही दम लूंगा. आज से यह मेरा परिवार है.
अंतिम संस्कार में शामिल होंगे दिग्विजय सिंह
पूर्व सीएम दिग्वजिय सिंह ने जिस परिवार से राखी बंधवाई थी, उसी परिवार में फिर एक सदस्य की हत्या हो गई. साथ ही भतीजी और दिग्विजय सिंह की मुंहबोली भांजी अंजना ने एंबुलेंस से कूदकर आत्महत्या कर ली. आज सोमवार को अंतिम संस्कार होगा. इस मामले में एक बार फिर दिग्विजय सिंह बरोदिया नौनागिर आ रहे हैं.
इस घटना की खबर फैलते ही सियासत भी तेज हो गई है. इसको लेकर कांग्रेस जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष आनंद अहिरवार, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, रामकुमार पचौरी, नितिन पचौरी, धर्मेंद्र अहिरवार सहित अनेक लोग हॉस्पिटल पहुंचे. पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने की मांग की और पुलिस प्रशासन से चर्चा की.
जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आनंद अहिरवार ने बताया कि बरोदिया नौनागिर में राजेंद्र अहिरवार के हत्याकांड और मृतका की भतीजी अंजना अहिरवार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. मृतकों के अंतिम संस्कार (अंत्येष्टि) में आज सोमवार (27 मई) को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह शामिल होंगे.
पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने की पीड़ितों से मुलाकात
इस हत्याकांड और मृतक के भतीजी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले को गंभीरता से लेते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. मौके पर सुरेंद्र चौधरी ने पीड़ितों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और जिला पुलिस अधीक्षक और सीनियर अधिकारियों से भी चर्चा की. इसके बाद उन्होंने पूरे घटना के संबंध में एमपीसीसी के अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित कांग्रेस के सीनियर नेताओं को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया.
(रिपोर्ट- विनोद आर्य)
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: BJP की सीटों को लेकर उमा भारती का बड़ा दावा, '400 नहीं बल्कि...'