(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sagar News: नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस ने BJP विधायक की बहू को बनाया मेयर का उम्मीदवार
MP Nagar Nikay Election 2022: सागर से बीजेपी विधायक शैलेंद्र जैन के छोटे भाई सुनील जैन की पत्नी निधि जैन को कांग्रेस ने महापौर पद के लिए उम्मीदवार बनाया है.
MP Urban Body Election 2022: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर (Sagar) में कांग्रेस (Congress) ने नगर निगम महापौर (Mayor) पद के लिए बीजेपी विधायक (BJP MLA) की बहू को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने बीजेपी विधायक शैलेंद्र जैन (Shailendra Jain) के छोटे भाई सुनील जैन (Sunil Jain) की पत्नी निधि जैन (Nidhi Jain) को उम्मीदवार बनाया है. सुनील जैन कांग्रेस के पूर्व विधायक हैं. इस उम्मीदवारी के चलते माना जा रहा है कि दोनों भाइयों में अब चुनावी मुकाबला है.
बीजेपी नेता शेलेंद्र जैन पिछले 15 वर्षों से सागर से विधायक हैं. कांग्रेस उनके कार्यकाल की असफलताएं गिनाती रही है. कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने गुरुवार (9 जून) शाम को प्रदेश के 15 नगर निगमों के उम्मीदवारों की घोषणा की है. बताया जा रहा है कि सागर से निधि जैन का टिकिट पहले ही तय हो गया था और घोषणा अब हुई है. वहीं, निधि जैन ने सागर में पिछले दिनों चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया था.
कमलनाथ ने मेरे परिवार में फूट डाली, बीजेपी को जिताकर इसका जवाब देंगे- विधायक शैलेंद्र जैन
बीजेपी विधायक शैलेंद्र जैन ने कांग्रेस से निधि जैन की उम्मीदवारी पर कहा, ''कमलनाथ ने मेरे परिवार में फूट डालने की ओछी राजनीति की है. इसका जवाब पूरी ताकत से पार्टी देगी. बीजेपी विकास कार्यो के भरोसे चुनाव लड़ेगी. यह चुनाव परिवारवाद का नही है, विचारधारा का चुनाव है. मैंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा है कि किसी तरह के भ्रम में न रहें. पार्टी को जिताने का काम करें.''
यह भी पढ़ें- MP Local Body Elections: कांग्रेस ने मेयर पदों के लिए विधायकों पर लगाया दांव, तीन युवा चेहरे को दिया टिकट
सागर का विकास नही हुआ- निधि जैन
कांग्रेस उम्मीदवार निधि जैन और उनके पति सुनील जैन ने शहर के मौजूदा हालत खराब बताए. निधि जैन ने कहा, ''मेरे परिवार से विधायक है लेकिन वैसा काम नहीं हुआ. स्मार्ट सिटी के लिए चयनित सागर शहर का विकास रुक गया है. पानी, सफाई, सड़कों आदि की समस्या बनी हुई है. कांग्रेस पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी.
निधी जैन ने आगे कहा, ''जगह-जगह सीवरेज और पेयजल पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है. जिसके चलते पूरा शहर खुदा पड़ा है. लोगों का निकलना कठिन है. बगैर गुणवत्ता के निर्माण कार्य स्मार्ट सिटी में चल रहे हैं.'' उन्होंने कहा कि विधायक अपना काम कर रहे हैं और हम अपना काम. वहीं, पूर्वविधायक सुनील जैन ने कहा, ''मैं और मेरे बड़े भाई शैलेंद्र जैन साथ बढ़े, पढ़े और लिखे. आना-जाना हम लोगों के परिवारों में है. मेरी पत्नी निधि जैन को आदरणीय कमलनाथ जी ने टिकिट दिया. अब अचानक सागर में यह आमने-सामने स्थिति आ गई. पार्टी पूरे दमखम से चुनाव लड़ रही है.
बीजेपी ने नहीं की उम्मीदवारों के नामों की घोषणा
बीजेपी ने अभी तक उम्मीदवारों ने नामों की घोषणा नहीं की है. पार्टी में दावेदारों में बेचैनी देखी जा रही है. गुरुवार को बीजेपी ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए सम्भागीय चयन समिति की घोषणा की थी.
यह भी पढ़ें- MP Urban Body Election: सीएम शिवराज सिंह चौहान बोले- 'प्रत्याशी कोई भी हो, हमारा विजेता कमल का फूल ही होगा'