Sagar News: मध्य प्रदेश के सागर जिले के जैसीनगर थाने में पुलिस कस्टडी में एक आरोपी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पुलिस अभिरक्षा में अपहरण के एक आरोपी युवक ने फांसी लगा ली. जब तक गंभीर हालत में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, तब तक उसने दम तोड़ दिया था. पुलिस हिरासत में मौत की खबर से पूरे महकमे में हड़कंप मच गया है. घटना की खबर लगते ही अधिकारी हॉस्पिटल और जेसीनगर थाना पहुंचे. अब इस मामले में  मजिस्ट्रियल जांच होगी.


जानकारी के मुताबिक, पुलिस सारे पक्षों की जांच कर रही है. मृतक के परिजनों ने थाने में पुलिस प्रताड़ना के भी आरोप लगाए हैं. पूरा मामला राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत के विधानसभा क्षेत्र का है. इस मामले में एसपी ने जेसीनगर के थाना प्रभारी सहित तीन को लाइन अटैच कर दिया है.


मिली जानकारी के अनुसार, अपहरण के मामले में पकड़े गए आरोपी सेमरा गोपालमन निवासी क्रतेश पटेल (उम्र 19 साल) को जैसीनगर थाना पुलिस ने नाबालिग के किडनैप केस में गिरफ्तार किया था. उसे पकड़ कर लाने केबाद थाने में रखा गया था. इसी दौरान बीते मंगलवार को आरोपी क्रतेश ने फांसी लगा ली. थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों की जैसे ही उस पर नजर पड़ी, तो हड़कंप मच गया. तुरंत उसके गले से फंदा खोला गया और उसे इलाज के लिए ले जाया गया. लेकिन, जिला अस्पताल लाते समय क्रतेश की मौत हो गई. मामले में पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. 


यह भी पढ़ें: MP News: 'मध्य प्रदेश गान' को मिलेगा राष्ट्रगान जैसा सम्मान, सीएम शिवराज का संकल्प- सभी खड़े होकर बढ़ाएंगे गौरव


मजिस्ट्रियल जांच होगी, तीन लाईन अटैच
एसपी तरुण नायक ने जेसीनगर थाने जाकर पूरी घटना का मुआयना किया. एसपी के मुताबिक, अपहरण के आरोपी ने थाने में फांसी लगाई है. इसमें मजिस्ट्रियल जांच आदेशित की गई है.  न्यायिक दंडाधिकारी हर्षवर्धन धाकड़ इसकी जांच करेंगे. इस मामले में थाना प्रभारी राकेश शर्मा, एएसआई बदन सिंह और हवलदार मुन्नालाल को लाइन अटैच किया गया है. घटना की जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.


घटना के बाद परिजनों ने लगाए आरोप
उधर घटना के बाद थाना में  मर्तक के परिजनों और  गांववालों की भीड़ जमा हो गई. युवक के मां बाप का रो रोकर बुरा हाल हो गया है. मृतक के पिता राजू पटेल के अनुसार, उसका बेटा और एक लड़की साथ में भाग गए थे. सोमवार देर रात में दोनों को भोपाल से लेकर वापिस लाए थे. पुलिस और लड़की पक्ष के लोगों ने मिलकर उसे मारा है. मंगलवार सुबह जब परिजन बेटे से मिले थे, तब उसका स्वास्थ्य सही था. इसके बाद पुलिस ने घरवालों को शाम में आने को कहा. जब परिवार वाले थाने से निकल कर घर पहुंचे, तब तक बेटे की खबर आ गई.


19 अक्टूबर को नाबालिग को लेकर गया था मृतक 
जानकारी के अनुसार, मृतक आरोपी क्रतेश पटेल 19 अक्टूबर को पास के गांव की नाबालिग लड़की को भगाकर अपने साथ ले गया था. मामले में नाबालिग के परिवार वालों ने जैसीनगर थाने में शिकायत की थी. इसपर पुलिस ने अपहरण की धारा 363 के तहत केस दर्ज किया था. मामले में जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी क्रतेश को नाबालिग के साथ भोपाल से पकड़ा था. मंगलवार सुबह ही पुलिस भोपाल से आरोपी को लेकर जैसीनगर पहुंची थी, जहां आरोपी ने सुसाइड कर लिया. मामले में जांच की जा रही है.