MP News Today: मध्य प्रदेश में भारी बारिश सिलसिला जारी है. बारिश की वजह से सड़क मार्ग के साथ-साथ रेलवे यातायात पर भी असर पड़ा है. सागर जिले में बीती रात से हो रही भारी बारिश से रेलवे यातायात प्रभावित हुआ है.
सोमवार (22 जुलाई) की रात हुई बारिश के कारण बीना-सागर-कटनी रेलवे मार्ग पर मलबा आ गया, इसी तरह मंगलवार (23 जुलाई) को सागर जिले के गिरवर रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर मिट्टी और मुरम खिसक गई.
बारिश के बाद ट्रैक पर जमा हो गया मलबा
मिट्टी और मुरम ट्रैक पर आने से रेल यातायात प्रभावित हुआ. इस दौरान ट्रैक पर दो से तीन फीट तक मिट्टी और मलबा जमा हो गया और आसपास पानी भर गया. घटनाक्रम की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए.
रेलवे कर्मचारियों को ट्रैक से काफी दिक्कत हुई. मौके पर जेसीबी मशीन के सहारे से करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेलवे ट्रैक से मलबा हटाया जा सका. जिसके बाद रेल यातायात बहाल हुआ.
गैंगमैन ने दी अधिकारियों को सूचना
बीना-सागर-कटनी रेलमार्ग पर तीसरी लाईन का कार्य चल रहा है. इसके साथ यहां पर ओवर और अंडर ब्रिज का काम भी चल रहा है. सागर जिले के गिरवर रेलवे स्टेशन के पास तीसरी लाइन और ओवर ब्रिज का काम चल रहा है.
रात में हुई बारिश के कारण ट्रैक के किनारे का मलबा पानी में खिसक गया. जिससे मुरम और मिट्टी अप और डाउन ट्रैक पर आ गई. सुबह गैंगमैन ने रेलवे ट्रैक पर मलबा देखा तो ट्रेनों को रोकने के अधिकारियों को सूचना दी. सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे.
कई ट्रेनें रहीं प्रभावित
रेलवे कर्मचारियों और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने जेसीबी की मदद से ट्रैक से मलबा हटाने की कार्रवाई शुरू की. भारी बारिश की वजह से ट्रैक पर पानी भी भरा रहा. ट्रैक पर मलबा आने से करीब चार घंटे तक रेल यातायात प्रभावित रहा.
इस दौरान कामायनी एक्सप्रेस, बिलासपुर एक्सप्रेस, राजरानी एक्सप्रेस, जम्मूतवी समेत अन्य ट्रेनें प्रभावित रही. इससे यात्रियों को काफी मुश्किलों को सामना करना पड़ा. फिलहाल रेलवे ट्रैक पर मेंटेनेंस का काम अभी जारी है.
(सागर से विनोद आर्य की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: अब लाडली बहनों के खाते में आएंगे इतने अधिक रुपये, सीएम मोहन यादव ने किया ये बड़ा ऐलान