(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: सागर में बुजुर्ग महिला ने सीएम शिवराज से कर दी ऐसी मांग कि हंसी रोक नहीं पाए मुख्यमंत्री, आप भी देखें Video
MP News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को बारिश और ओलावृष्टि से खराब फसलों का जायजा लेने सागर पहुंचे थे. इसी दौरान महिलाओं ने उन्हें अपनी समस्याएं बताईं.
Sagar News: लाडली बहना को एक हजार रुपये महीना देने की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मध्य प्रदेश की बुजुर्ग महिलाएं नाराज हो गई हैं. सागर में मंगलवार को बारिश से खराब फसलों का जायजा लेने पहुंचे सीएम चौहान को कई बुजुर्ग महिलाओं ने हंसी-ठिठौली के साथ ठेठ बुंदेली अंदाज में इसके लिए उलाहना भी दिया. इस पर मुख्यमंत्री चौहान भी अपनी हंसी न रोक पाए और जमकर ठहाका लगाया.
दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को बारिश और ओलावृष्टि से खराब फसलों का जायजा लेने सागर पहुंचे थे. इसी दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने उन्हें अपनी समस्या बता रही महिलाओं से कहा कि वे एक हजार रुपया बहनों को देने वाले हैं. अभी इसके फॉर्म भरे जा रहे हैं. इसी बीच एक बुजुर्ग महिला ने हंसते हुए बुंदेली भाषा में कहा कि,"हम डुकरिया को भी एक हजार रुपये दिए जाएं."
लाडली बहना को एक हजार मिलने से #मध्यप्रदेश की डुकरिया (बुजुर्ग महिलाएं) नाराज.सागर में @ChouhanShivraj मामा को बताई नाराजगी.@abplive @ABPNews @brajeshabpnews @Manish4all pic.twitter.com/PuWYOKO6qd
— AJAY TRIPATHI (ABP NEWS) (@ajay_media) March 22, 2023
महिलाओं की बात सुनकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी हंस दिए. इसी बीच बुजुर्ग महिलाओं को बताया गया कि उनकी पेंशन भी 600 से बढ़कर एक हजार रुपये की जा रही है.
1 करोड़ महिलाओं को लाभ पहुंचाना लक्ष्य
बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की आधी आबादी को साधने के लिए 'लाडली बहना योजना' लॉन्च की है. इस योजना से राज्य की करीब 80 लाख से 1 करोड़ महिलाओं को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. राज्य के बजट में योजना के लिए 8000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. योजना में पात्र महिला को 10 जून 2023 से हर माह एक हजार रुपये दिए जाएंगे.
इन महिलाओं को मिलेगा लाभ
इसमें 23 से 60 वर्ष तक की विवाहित, अविवाहित, विधवा और परित्यक्ता महिलाओं को शामिल किया गया है. इसी साल नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस योजना को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का मास्टरस्ट्रोक कहा जा रहा है.
ये भी पढ़ें