Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (MP) के सागर ज‍िले (Sagar District ) के जरुवाखेडा में फ‍िल्‍मी स्‍टाइल में सर्राफा व्‍यापारी के अपहरण और दुकान में लूट का मामला सामने आया है. लुटेरे काले रंग की कार में क्राइम ब्रांच (Crime Branch) के अध‍िकारी बनकर आए थे. व्यापारी बीते करीब 19 घंटों से लापता है. पुल‍िस (Police) मामले में छानबीन करते हुए सुराग खंगालने में जुटी है.


सर्राफा व्‍यापारी के यहां बीती रात करीब 9 बजे कुछ लोग क्राइम ब्रांच के अफसर बनकर पहुंचे और एक पुरानी चोरी के मामले में पूछताछ के नाम पर व्यापारी को अपने साथ ले गए. इसके बाद आरोपी रात में करीब एक बजे वापस लौटे और दुकान के ताले खोलकर सोने-चांदी का पूरा सामान और नकदी बटोर ले गए. सागर में इस तरह का मामला पहली दफा सामने आया है.


पुल‍िस स‍े म‍िली जानकारी अनुसार नरयावली थाना के जरुवाखेडा के मुख्‍य बाजार में मुन्‍नालाल जैन की व‍िमल ज्‍वैलर्स के नाम से दुकान है. पड़ोसी दुकानदार अभ‍िषेक जैन के अनुसार, सोमवार रात करीब नौ बजे मुन्‍नालाल जैन की दुकान पर काली डस्‍टर कार से कुछ लोग आए थे. वे अपने आपको क्राइम ब्रांच का अफसर बता रहे थे. मुन्‍ना लाल जैन के यहां पर पूर्व में चोरी हो चुकी है, उस संबंध में कुछ पूछताछ की बात कहकर मुन्‍नालाल को वे ले जा रहे थे.


पड़ोसी को भी चलने के लिए कहने लगे बदमाश


पड़ोसी अभ‍िषेक के अनुसार, उसने उनसे पूछा भी था कि वे मुन्नालाल को कहां ले जा रहे हैं तो उन्होंने जवाब में पूछताछ करने की बात बताई और कहा कि रात 11 बजे तक वापस छोड़ देंगे. अभ‍िषेक के मुताबिक, वे उसे भी चलने के लिए कहने लगे लेकिन उसने मना कर दिया. सुबह करीब 10 बजे जब लड़का खाना लेकर आया दुकान पर गया तो व्यापारी वहां नहीं था. 


यह भी पढ़ें- Ratlam Murder Case: रतलाम में कांग्रेस नेता की बहन की गोली मारकर हत्या, घटना के बाद से भतीजा लापता


सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात


आरोपियों द्वारा अंजाम दी गई वारदात दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस के मुताबिक, फुटेज में एक आरोपी का चेहरा भी नजर आ रहा है. पुलिस मामले की जांच में लगी है, लेकिन देर शाम तक व्‍यापारी मुन्‍नालाल जैन का कोई अता-पता नहीं लग पाया था.


व्‍यापारी के मोबाइल ट्रेस‍िंग के आधार पर जांच


एएसपी ज्योतिसिंह ने कहा, ''जरुवाखेडा में सर्राफा व्‍यापारी मुन्‍नालाल जैन को कुछ बदमाश अपने साथ ले गए, दुकान में सामान भी चोरी हुआ है. पर‍िजन और पड़ोस‍ियों की श‍िकायत के बाद पुल‍िस पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी है. आला अध‍िकारी भी मौके पर हैं. मोबाइल की आख‍िरी लोकेशन बरोद‍िया नौनाग‍िर के आसपास की म‍िली है.


यह भी पढ़ें- Indore Viral Video: इंदौर में लेडी डॉन का आतंक, साथियों के साथ मिलकर एक लड़की को जमकर पीटा