MP News: नगर निगम सागर की मेयर संगीता सुशील तिवारी और नवनिर्वाचित 48 पार्षदों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. इसके बाद निगम अध्यक्ष का चुनाव हुआ. बीजेपी ने दलित चेहरे पर दांव खेला और वृंदावन अहिरवार चुनाव जीते. सभी प्रक्रियाओं में शिवराज सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह और राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत मौजूद रहे. इसके साथ ही निर्दलीय पार्षद अशोक साहू ने बीजेपी की सदस्यता ली. 


शपथ के दौरान हुई बिजली गुल


महाकवि पद्माकर सभागार में कलेक्टर दीपक आर्य ने नव निर्वाचित महापौर संगीता तिवारी और 48 वार्ड पार्षदों ने एक भव्य समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह, राजस्व और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, विधायक शैलेंद्र जैन, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत की उपस्थिति में आयोजित समारोह में शपथ ली गई. इस शपथ ग्रहण समारोह के दौरान बिजली गुल हो गई और अंधेरा छा गया. जिसके कारण कुछ देर शपथ ग्रहण समारोह रुका रहा. 


Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट हुए जारी, जानें- दिल्ली सहित इन राज्यों के प्रमुख शहरों में आज क्या है तेल का भाव


घर घर तिरंगा का लिया संकल्प
आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर 11 अगस्त से 17 अगस्त तक अपने-अपने घरों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, विद्यालयों,  शासकीय कार्यालयों में तिरंगा ध्वज फहराने की अपील की गई. कार्यक्रम में सभी ने झंडा उठाया और संकल्प लिया. 


बीजेपी पार्षद वृंदावन अहिरवार बने नगर निगम अध्यक्ष
निगम अध्यक्ष को लेकर में काफी गहमागहमी रही. बीजेपी के अनेक दिग्गज पार्षद आने लिए लॉबिंग कर रहे थे. बीजेपी ने दलित वर्ग पर दांव खेला और सागर नगर निगम के अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष और पर्यवेक्षक आलोक शर्मा ने वन टू वन पार्षदों से चर्चा की. इसके साथ ही मंत्री और विधायक से चर्चा के बाद आलोक शर्मा ने अनुसूचित जाति वर्ग के वृंदावन अहिरवार के नाम की घोषणा की. उधर कांग्रेस ने सुलेखा राय के नाम की घोषणा की.


कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य की अध्यक्षता नगर निगम अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ की गई.  जिसमें वृंदावन अहिरवार को बहुमत के आधार पर निर्वाचित घोषित किया गया. वृंदावन अहिरवार को 49 मतों में से 42 मत प्राप्त हुए जबकि सुनीता राय को 7 मत प्राप्त हुए. मेयर संगीता तिवारी ने भी वोट डाला. निगम में किसी भी दल का सेबोटेज नहीं हुआ. इसके बाद अपील समिति में तीन बीजेपी और एक कांग्रेस पार्षद बने. नगर निगम अध्यक्ष के बाद 4 सदस्य अपीली समिति के लिए चुने गए. जिसमें अपील समिति में बीजेपी के तीन पार्षद राजकुमार पटेल, पूजा सोनी, वेदही शरद पुरोहित और कांग्रेस की पार्षद नीलोफर चमन अंसारी निर्वाचित घोषित किए गए.


Chitrakoot News: चित्रकूट में ढाबे पर BJP सांसद के बेटे की दबंगई, बंदूक की नोक पर की मारपीट, पुलिस भी नहीं कर रही कार्रवाई