MP News: शिवराज सिंह चौहान की सरकार के राजस्व और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (Govind Singh Rajput) ने नंबर एक का स्थान हासिल किया है. ये सम्मान किसी उपलब्धि के लिए नहीं बल्कि बिजली का बिल जमा नहीं करने पर डिफाल्टरों की सूची में शामिल होने की वजह से मिला है. परिवहन मंत्री केवल अकेले वीआईपी (VIP) नहीं हैं जिसे बिजली विभाग ने टॉप सूची में रखा है बल्कि और भी कई वीआईपी इस सूची में शामिल किए गए हैं.
शिवराज के मंत्री बिजली बिल डिफाल्टर में नंबर एक
सागर जिले में बिजली विभाग के 91000 उपभोक्ता हैं. बिजली विभाग को बिल नहीं भरे जाने से बहुत परेशानी है. उपभोक्ताओं को बार-बार एसएमएस और अन्य माध्यमों से सूचना बिजली बिल की अदायगी को सूचित किया जा रहा है. बार-बार सूचना के बावजूद महज 67 हजार उपभोक्ताओं ने ही बिल जमा किए हैं. इसी के चलते बिजली विभाग बाकी उपभोक्ताओं को लगातार नोटिस दिए जा रहा है. हाल ही में सागर नगर की ओर से बिजली विभाग ने एक सूची जारी की है. इस सूची में परिवहन और राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सबसे ऊपर हैं. राजपूत पर 84000 रुपए से ज्यादा का बिल बकाया है.
बकाया के बावजूद VIP का घर बिजली से रोशन
गोविंद सिंह राजपूत के अलावा वीआईपी बकायेदारों की सूची में भाई गुलाब सिंह राजपूत भी डिफाल्टर की सूची में पांचवें स्थान पर हैं. इसके अलावा कलेक्टर बंगले का बिल भी जमा नहीं हुआ है. कलेक्टर के बंगले पर लगभग 11000 रुपए का बिजली बिल बकाया है. इसी तरह सीईओ कैंट के भी बिजली का बिल जमा नहीं किया गया है. बकायेदारों की सूची में सागर के कई समाजसेवी और प्रतिष्ठित परिवार के नाम शामिल हैं. चौंकाने वाली बात है कि आम उपभोक्ताओं के बिल की राशि बढ़ जाए तो बिजली विभाग कनेक्शन काट देता है, मगर आज भी वीआईपी पर हजारों रुपए का बिल बाकी होने के बावजूद घर बिजली विभाग की रोशनी से रोशन है. मामले में जब मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से संपर्क किया गया तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर व्यस्त मिले.
Mumbai: कंगना रनौत ने खार पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया बयान, सामाजिक भावना भड़काने का है आरोप