Sagar: मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हो चुका है. इसी बीच पंचायत चुनावों को लेकर एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बारे में जानकर हर कोई हक्का-बक्का रह गया. दरअसल एक सरपंच प्रत्याशी की वोटिंग से दस दिन पहले ही मौत हो गई. जब ग्रामीणों ने बैलेट पेपर में उसका नाम देखा तो मृतक के प्रति सहानुभूति दिखाते हुए उन्होंने उसे जिता दिया. मृतक 255 वोटों से विजेता घोषित किए गए हैं.


कजेरा ग्रामवासियों ने मृतक को ही चुन लिया अपना सरपंच


दरअसल यह मामला सागर जिले के देवरी विकासखंड की ग्राम पंचायत खेजरा का है. कजेरा के सरपंच प्रत्याशी के रूप में रविंद्र सिंह ठाकुर चुनाव लड़ रहे थे, उनके सामने दो अन्य प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में थे. लेकिन चुनाव से ठीक 10 दिन पहले हार्ट अटैक होने से रविंद्र सिंह की 22 जून को असमय मृत्यु हो गई. उनकी मृत्यु के बाद उनका पूरा परिवार शोक में डूब गया. वहीं 1 जुलाई को हुए मतदान में अधिकतर ग्रामवासियों ने रविंद्र के पक्ष में वोट किया और उन्हें 250 से अधिक मतों के अंतर से जिता दिया. परिणामों के अनुसार रविंद्र को 1043 वोट में से 512, चंद्रभान अहिरवार को 257 और विनोद सिंह को 153 वोट मिले. दो वोट नोटा को गए. इस ग्राम पंचायत में कुल 1296 मतदाता हैं.


राजनीति से जुड़ा है रविंद्र का पूरा परिवार 
सरपंच प्रत्याशी रविंद्र सिंह गौर का परिवार काफी प्रभावशाली है.  मृतक प्रत्याशी रविंद्र सिंह इसी पंचायत से सरपंच रह चुके हैं एवं उनकी भाभी सिमलेश सुरेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष रह चुकी हैं. उनके बड़े भाई सुरेंद्र सिंह जिला पंचायत के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं और उनका क्षेत्र में काफी प्रभाव है और इसी वजह से पूरे पंचायत क्षेत्र के लोगों ने सहानुभूति दिखाते हुए रविंद्र की मौत के बावजूद भी उन्हें अपना सरपंच चुन लिया.


परिणामों की नहीं हुई घोषणा
इस मामले में पंचायत चुनाव के निर्वाचन अधिकारी देवरी तहसीलदार संजय दुबे ने बताया कि अभी परिणामों की घोषणा नहीं हुई है जो 14 तारीख को होगी. उन्होंने कहा कि रविंद्र सिंह के निधन की जानकारी परिजनों से उन्हें नदीं दी गयी थी, इसलिए अब आगे की कार्यवाही निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार होगी.


यह भी पढ़ें:


MP Urban Body Election: चुनाव में माहौल खराब कर सकते हैं आतंकी, पैरामिलिट्री फोर्स की होगी तैनाती, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी ये जानकारी


Indore News: उदयपुर की घटना पर Rahul Gandhi का फेक वीडियो वायरल होने को लेकर जीतू पटवारी ने बीजेपी को घेरा, कही ये बड़ी बात