'15 वोट मैंने डाले... कांग्रेस एजेंट बैठने नहीं दिए', BJP सांसद के सामने कार्यकर्ता ने किया दावा, वीडियो वायरल
MP News: मध्य प्रदेश के लटेरी में बीजेपी कार्यकर्ता सागर लोकसभा सांसद लता को फर्जी मतदान का किस्सा सुना रहे थे, जिसका वीडियो वायरल हो गया. अब कांग्रेस कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर कब्जा जमाने वाली भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का सागर सांसद लता वानखेड़े के सामने किए गए दावे का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बीजेपी कार्यकर्ता सांसद से कहते नजर आ रहे हैं कि हमने लटेरी में कई पोलिंग बूथ पर कांग्रेस के एजेंट को बैठने नहीं दिया. वहीं अब इस वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है.
दरअसल, सागर लोकसभा में लगने वाली विदिशा जिले की लटेरी तहसील में सांसद लता वानखेड़े का गुरुवार को आगमन हुआ, जहां जोश खरोश के साथ बीजेपी नेता कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत और सम्मान किया. इस दौरान सिरोंज विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा के विधायक प्रतिनिधि और लटेरी नगर परिषद अध्यक्ष के पति संजय (अत्तु) भंडारी लोकसभा चुनाव में अपनी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के किस्से सुनाते हुए नजर आए.
सांसद लता वानखेड़े के सामने लोकसभा चुनाव में फर्जी वोटिंग को लेकर कार्यकर्ता सुना रहा किस्से सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है वीडियो वायरल @ABPNews @abplive @drbrajeshrajput pic.twitter.com/OIA5DLTSIQ
— Nitinthakur (Abp NEWS) (@Nitinreporter5) August 30, 2024
'13 पोलिंग बूथ पर नहीं बैठने दिए कांग्रेस एजेंट'
इस वायरल वीडियो में वह कहते नजर आ रहे हैं कि, "लोकसभा चुनाव मैंने और हमारी टीम ने लटेरी में 13 मतदान केंद्रों पर कांग्रेस का एक भी पोलिंग एजेंट बैठने नही दिया, हम लड़े है उसके लिए, ये कोई नही लड़ा. वहीं पास में से एक और आवाज आती है जिसमे कोई व्यक्ति कह रहा है कि 15 फर्जी वोट मैंने डाले थे. हमने फर्जी तरीके से मतदान किया था जेल जाते तो हम जाते."
चुनाव आयोग और कोर्ट जाएगी कांग्रेस
बीजेपी कार्यकर्ताओं के इस वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया और कांग्रेस इस वीडियो को लेकर कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है. इस मामले में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष यदुवीर सिंह बघेल का कहना है कि, ये निष्पक्ष चुनाव का खुला उलंघन है, क्योंकि बीजेपी नेता खुद अपने मुंह से फर्जी मतदान करने की बात स्वीकार कर रहे है, जिसे लेकर हम चुनाव आयोग और न्यायालय जायेंगे और थाने में भी इसके खिलाफ आवेदन दिया जाएगा.
वहीं विदिशा से भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जादोंन इस मामले से बिलकुल अंजान बने हुए नजर आए, उन्होंने कहा कि मैंने अभी तक वीडियो देखा नही है.
ये भी पढ़ें
एमपी में सोयबीन की फसल आने से पहले सियासत गर्म, दिग्विजय सिंह ने कर दी ये बड़ी मांग