MP News Today: सागर में 27 सितंबर को होने वाले रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के पहले प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने पुरानी इन्वेस्टर समिट से हासिल उपलब्धियों को गिनाया. इस दौरान निवेश के प्रस्ताव के लिए सबसे ज्यादा उपलब्धि पहले इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के तहत उज्जैन में मिली है. 


उज्जैन को एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं. मोहन यादव सरकार सागर में होने वाली आगामी समिट को लेकर भी बड़े निवेश की बड़ी संभावनाओं के दावे कर रही है. 


तीन शहरों में हो चुका है सफल आयोजन
उल्लेखनीय है कि 27 सितंबर को सागर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव होने जा रहा है. इसे लेकर अभी से तैयारी शुरू हो गई है. मध्य प्रदेश सरकार इससे पहले उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर में इन्वेस्टर समिट का आयोजन कर चुकी है. 


मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुताबिक, एक लाख करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव उज्जैन में प्राप्त हुए थे, जिसके बाद जबलपुर में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में भी 22 हजार करोड़ से ज्यादा निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए. 


प्रदेश सरकार के मुताबिक, इसी कड़ी में जब सरकार ने निवेश के नवाचार के तहत ग्वालियर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित किया तो यहां 8 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव सामने आए. अब सरकार सागर को लेकर पूरी तैयारी कर रही है. 


यहां से मिले निवेश के बड़े प्रस्ताव प्राप्त
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से खुशी जाहिर करते हुए बताया कि मध्य प्रदेश सरकार अब तक चार बड़े शहरों में "इंटरएक्टिव सीजन" आयोजित कर चुकी है, जिसमें बड़ी सफलता मिली है. 


सीएम मोहन यादव ने बताया कि मुंबई से 75 हजार करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है, जबकि कोयंबटूर से 3 हजार 500 करोड़ रुपये, बेंगलुरु से 32 करोड़ और कोलकाता से 19 हजार 270 करोड़ रुपये के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. यह मध्य प्रदेश सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है.


ये भी पढ़ें: टीचर की घिनौनी करतूत, फेल करने की धमकी देकर छात्र से बनाता था अप्राकृतिक संबंध, गिरफ्तार