MP Accident: सागर-जबलपुर सड़क मार्ग पर सानौधा थाना क्षेत्र में जटा शंकर घाटी पर तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. ट्रक कार के ऊपर चढ़ गया. इस सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई. जबकि कार चालक बुरी तरह घायल हो गया. उसे जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घटना आज शुक्रवार की शाम की है.


जानकारी के मुताबिक परसोरिया निवासी सुरेशचंद जैन का परिवार सागर से परसोरियां कार से वापस जा रहा था. तभी दमोह तरफ से आ रहे  राजस्थान पासिंग कंटेनर ट्रक ने टक्कर मार दी. आमने सामने हुई टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए. इसमें सवार 5 लोगों की मौत हो गई और ड्राइवर घायल हो गया.


दुर्घटना देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जेसीबी की मदद से ट्रक को कार से हटाया. इसके बाद कार में फंसे लोगों को रेस्क्यू शुरू किया गया.


इस दौरान जेसीबी ,क्रेन और सब्बल की मदद से कार के गेट तोड़े गए और कार से घायल व शवों को बाहर निकाला गया. दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं एक गंभीर घायल हुआ है. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की खबर लगते ही विधायक प्रदीप लारिया मौके पर पूछ गए.उन्होंने प्रशासन को सूचित किया.


इनकी हुई मौत


सड़क हादसे में परसोरिया जैन समाज के समाजसेवी सुरेश जैन की पत्नी प्रभा जैन 65 वर्ष, बेटे सन्देश जैन, बहु निधी, छोटी बहू नैंसी और एक नाती उत्कर्ष जैन की मौत हो गई. पांचों एक ही परिवार के थे. इनका अंतिम संस्कार कल 3 अगस्त को पोस्टमार्टम के बाद परसोरिया में होगा. इस घटना में ड्राइवर बब्लू खांन पिता स्व. अजीज खाँन गम्भीर रूप से घायल हुआ है. जिसका इलाज कराया जा रहा है. सागर के प्रभारी एसपी डा संजीव कुमार ने बताया कि हादसे में 5 की मौत हो गई है. ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.


ये भी पढ़ें- Train Alert: यात्रियों के लिए खुशखबरी! उदयपुर-आगरा कैंट के बीच चलाई जाएगी वंदे भारत ट्रेन, जानिए शेड्यूल