Sagar: सुसाइड का खौफनाक मामला! आंखों पर पट्टी बांधकर पटरी पर कूदा, ट्रेन नजदीक आते ही ट्रैक पर लेट गया युवक
Suicide on Train Track: युवक ने अमृतसर-दादर ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी की. इस घटना के बाद ट्रेन करीब 40 मिनट तक प्लेटफार्म पर ही खड़ी रही. मृतक की पहचान नहीं हो पाई.
![Sagar: सुसाइड का खौफनाक मामला! आंखों पर पट्टी बांधकर पटरी पर कूदा, ट्रेन नजदीक आते ही ट्रैक पर लेट गया युवक Sagar Suicide Case Blindfolded man Jumps on train tracks lies as train approaches and kills him in MP ANN Sagar: सुसाइड का खौफनाक मामला! आंखों पर पट्टी बांधकर पटरी पर कूदा, ट्रेन नजदीक आते ही ट्रैक पर लेट गया युवक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/26/741ad7e13b97e6b901a2e6be095105951674745817983561_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Suicide Case: एमपी के सागर जिले के बीना रेलवे जंक्शन पर एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली. ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. यह घटना सागर जिले के बीना रेलवे स्टेशन की है. यहां प्लेटफॉर्म पर आंखों पर पट्टी बांधकर एक युवक पटरी पर आ गया. इस दौरान वहां एक ट्रेन आ रही थी. युवक ट्रेन के सामने ही पटरी पर लेट गया.
वीडियो में दिख रहा है कि युवक लड़खड़ाते हुए प्लेटफार्म पर चल रहा है, फिर वह अचानक ट्रैक पर कूद जाता है. इतने में एक ट्रेन आ जाती है और युवक को रौंदते हुए निकल जाती है, जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो जाती है.
युवक ने अमृतसर-दादर ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी की. इस घटना के बाद ट्रेन करीब 40 मिनट तक प्लेटफार्म पर ही खड़ी रही. इस सनसनीखेज घटनाक्रम में मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. हालांकि, उसके जेब से एक गुना से शिवपुरी का पुराना टिकट निकला है, जिसके आधार पर बीना जीआरपी जांच में जुट गई है.
युवक की नहीं हुई शिनाख्त
मामले की जांच कर रहे बीना जीआरपी के सहायक उपनिरीक्षक बीएल कोल ने बताया कि युवक आत्महत्या करने के उद्देश्य से ही रेलवे स्टेशन आया हुआ था. उसकी जेब से एक पुराना टिकट मिला है़, शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा है. युवक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है.
बता दें कि पिछले दिनों जबलपुर में सेना के एक कर्नल के आत्महत्या करने से सनसनी फैल गई थी. वन एसटीसी (1STC) में ट्रेनर कर्नल ने ऑफिसर्स मेस के अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. पांच पेज सुसाइड नोट में कर्नल ने सिर्फ ‘सॉरी,सॉरी,सॉरी’ लिखा थी. कर्नल ने किसके लिए सॉरी लिखा थी, यह स्पष्ट नहीं हो पाया था.
ये भी पढ़ेंः
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)