Cow Hostel: मध्य प्रदेश के सागर यूनिवर्सिटी में छात्र-छात्राओं की तर्ज पर गायों के लिए हॉस्टल (Cow Hostel) खोलने की पहल की गई है. आज डॉ गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर में केंद्र सरकार और विश्वविद्यालय के बीच कामधेनु चेयर की स्थापना का एमओयू हुआ. हॉस्टल में गायों की देखभाल और रखरखाव होगी. इससे उन लोगों को बड़ी सुविधा मिलने की उम्मीद है जो गाय पाल नहीं सकते.


यूनिवर्सिटी में कामधेनु चेयर की स्थापना 


केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला (Purushottam Rupala) ने डॉ गौर केन्द्रीय विवि सागर में कामधेनु चेयर की स्थापना के अवसर पर कहा कि जिस तरह विद्यार्थियों के लिए हॉस्टल बनाए हैं, उसी तरह गाय के लिए हॉस्टल बनाने की पहल की गई है. जो लोग गाय नहीं पाल सकते उनको हॉस्टल में गाय रखने की सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि देश में पहली यूनिवर्सिटी है जिसके बीच भारत सरकार ने कामधेनु चेयर का MOU किया है. उसके तहत गाय आधारित नीति ,गाय के सरक्षण और सवर्धन के लिए शोध होगा. उन्होंने बताया कि उच्च शैक्षणिक संस्थानों में गाय आधारित अर्थनीतियों, संरक्षण और सवर्धन पर चर्चाएं होगी और शोध भी होगा.


इस मौके पर एमपी गोपालन बोर्ड के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानन्द, सांसद राजबहादुर सिंह, कुलपति प्रो नीलम गुप्ता आदि मौजूद रहे. केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने बताया कि डॉ गौर विवि में देश की पहली गाय आधारित कामधेनु पीठ की स्थापना की गई है और अब यूनिवर्सिटी में गाय पर चर्चा और शोध की शुरुआत सागर यूनिवर्सिटी से हुई.


ABP C-Voter Survey: गोवा में फिर बन सकती है बीजेपी की सरकार, CM के लिए प्रमोद सावंत पहली पसंद


Supreme Court ने दी चेतावनी, 10 दिनों के भीतर महिला सेना अधिकारियों को मिलेगा स्थायी कमीशन