Sagar Viral Video: मध्य प्रदेश के सागर जिले के गोपालगंज थाना अंतर्गत बस स्टैंड इलाके में एक महिला के साथ कुछ लोगों ने बेरहमी  पूर्वक मारपीट की. महिला के साथ उसका करीब 4 से 6 माह  का मासूम बच्चा भी था. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला. वायरल वीडियो 12 अगस्त को पीएम के कार्यक्रम में आई महिला का बताया जा रहा है. पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है. पुलिस इस वीडियो की सायबर सेल से जांच करा रही है.


वायरल वीडियो में सागर के गोपालगंज बस स्टेंड क्षेत्र पर दुकानों के पास कुछ लोग लाठी लेकर महिला को पीट रहे है. कुछ लोग गाली देकर मारने का बोल रहे है. अर्ध विक्षिप्त अवस्था में पीड़ित महिला अपने परिवार से मिलाने के लिए गिड़गिड़ा रही है. उसका मासूम बच्चा भी किनारे लेटा है और जमीन पर उसके कागजात बिखरे है. महिला बस स्टेंड पर कुछ सामान खरीदने आई थी. मारपीट के बाद महिला को इलाज हेतु बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज भेजा गया था.


महिला छतरपुर जिले की बताई जा रही है. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 12 अगस्त को सागर में हुए कार्यक्रम में शामिल होने अपने परिजनों के साथ आई थी. यह वीडियो महिला के साथ रात 12 अगस्त का बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस ने इसकी तारीख की पुष्टि नहीं की है. 


पुलिस लगी जांच में
आज पिटाई का वीडियो वायरल होते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया. पुलिस ने स्वयं संज्ञान लेते हुए वीडियो में निशानदेही के आधार पर तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. ये लड़के बस स्टेंड के दुकानदार और कर्मचारी है और सभी सागर के है. एएसपी लोकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि इस मामले में तीन को गिरफ्तार कर लिया है. वीडियो कब का है,इसकी सायबर सेल से जांच कराई जाएगी. दस से पंद्रह दिन पुराना बताया जा रहा है. इस मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी सामने आएंगे उन पर कारवाई की जाएगी. यह महिला सागर कैसे आई और कहा की है. इसका पता किया जा रहा है.
 
कांग्रेस ने किया ट्वीट
उधर एमपी कांग्रेस ने इस वीडियो को ट्वीट करके शिवराज सरकार को घेरा है. ट्वीट में कहा की शिवराज के जंगलराज में मरती लाडली.  भूखे बच्चे के लिये दूध लेने पर महिला को होटल कर्मचारियों ने बर्बरता से पीटा; महिलाओं के लिये असुरक्षित बना मध्य प्रदेश.


सागर से विनोद आर्य की रिपोर्ट.


ये भी पढ़ें: MP Election 2023: 'क्या BJP मतदाता भी बाहर से लेकर आएगी?' जानें कमलनाथ के इस तंज के पीछे क्या है कहानी