Sagar Wall Collapse: मध्य प्रदेश के सागर में भीषण हादसा हुआ है, जहां एक दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत हो गई है, जबकि 4 गंभीर घायल हैं. मरने वालों में 10 से 14 साल के बच्चे हैं. बताया जा रहा है कि शाहपुरा में मंदिर के पास लोग पार्थिव शिवलिंग बना रहे थे. इस दौरान दीवार गिरने से यह बच्चे उसकी चपेट में आ गए.
मध्य प्रदेश के सागर में पार्थिव शिवलिंग बना रहे बच्चों के ऊपर 50 साल पुराने मकान की दीवार दे गई. इस हादसे में 9 बच्चों की मौत हो गई जबकि कई बच्चे घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घटना को लेकर शोक जताते हुए पीड़ित परिवार को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान किया है.
बड़ी संख्या में स्कूल के छात्र थे मौजूद
सागर जिले के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, शाहपुरा इलाके में हरदोई शिव मंदिर पर बड़ी संख्या में स्कूल के विद्यार्थी शिवलिंग बनाने के लिए जमा हुए थे. यहां पर सावन के महीने में भगवान शिव की आराधना के साथ-साथ भागवत कथा का भी आयोजन चल रहा है. मंदिर के जिस परिसर में बैठकर विद्यार्थी भगवान के शिवलिंग बना रहे थे उसके पास मल्लू कुशवाहा नामक व्यक्ति का मकान था जो कि काफी पुराना था.
इस मकान की दीवार तेज बारिश की वजह से कमजोर हो गई थी, जिसके ढह जाने से बड़ा हादसा हो गया. दीवार की चपेट में आने से 9 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव मौके पर पहुंचे और राहत कार्य तेजी से शुरू करने के निर्देश दिए. इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी शोक जताया है.
मरने वाले बच्चों में इनकी हुई पहचान
रविवार का दिन होने की वजह से सागर में स्कूलों की छुट्टी थी. इसके चलते बड़ी संख्या में विद्यार्थी शिवलिंग बनाने के लिए जमा हुए थे. इस घटना में जिन बच्चों की मौत हुई है, उनमें दिव्यांश, वंश, नितेश, ध्रुव, दिव्यराज, सुमित प्रजापति, खुशी, पर्व विश्वकर्मा नाम के मासूम शामिल हैं. वहीं, घायलों में कुछ बच्चों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है, जिनका उपचार जारी है. इस घटना को लेकर जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में जमकर बरसेंगे बादल, 7 जिलों में अतिभारी बारिश का अलर्ट, नदियां उफान पर, प्रशासन सचेत