Sagar Wall Collapse: रीवा के बाद सागर में दर्दनाक हादसा, दो दिनों में 13 बच्चों की मौत, काल बनी जर्जर दीवारें
MP News: मध्य प्रदेश में आफत की बरसात हो रही है. रीवा के बाद सागर में जर्जर दीवार गिर गयी. दो दिनों में दीवार गिरने की दूसरी घटना है. हादसे पर जनप्रतिनिधियों ने शोक जताया है.
Sagar Wall Collapse: मध्य प्रदेश में बरसात के बीच जर्जर दीवारें जानलेवा साबित हो रही हैं. बीते दो दिनों में 13 बच्चे असमय मौत के मुंह में समा गए. कल रीवा में दीवार के मलबे में दबकर चार बच्चों की मौत हो गई थी. आज सागर में दर्दनाक हादसा हो गया. जर्जर मकान की दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत हो गई. घटना पर मुख्यमंत्री मोहन यादव, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी समेत अनेक जनप्रतिनिधियों ने दुख जताया है.
बता दें कि सागर के रहली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हरदौल मंदिर में शिवलिंग निर्माण और भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है. रोजाना श्रद्धालु शिवलिंग निर्माण के लिए पहुंच रहे हैं. आज रविवार अवकाश होने की वजह से बड़ी संख्या में बच्चे भी पहुंचे थे. मंदिर में जिस जगह बच्चे बैठकर शिवलिंग बना रहे थे, उससे लगे मकान की दीवार अचानक गिर गई. हादसे में 9 बच्चों की मौत हो गई और जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गये.
मृतक और घायल बच्चों के नाम
मृतकों में 12 वर्षीय धुर्व पिता जगदीश यादव, 13 वर्षीय नितेश पिता कमलेश पटेल, 15 वर्षीय आशुतोष पिता मानसिंह प्रजापति, 12 वर्षीय प्रिंस पिता अशोक साहू, 10 वर्षीय पर्व पिता फूल कुमार विश्वकर्मा, 10 वर्षीय दिव्यांश पिता निलेश साहू, 8 वर्षीय देवराज पिता यशवंत लोधी और 10 वर्षीय हेमंत पिता भूरे शामिल हैं. हादसे में सुमित प्रजापति और खुशबू पटवा घायल हुये हैं.
जनप्रतिनिधियों ने जताया दुख
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर लिखा, "सागर में भारी बारिश से दीवार गिरने के कारण 9 बच्चों की मृत्यु का समाचार हृदयविदारक है. कई लोग घायल भी हुए हैं. शोकाकुल परिवारों को हमारी ओर से गहरी संवेदनाएं और हम घायल पीड़ितों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं. सरकार और प्रशासन से आग्रह है कि त्वरित मुआवजा दिया जाए. भारी बारिश और खराब मौसम से घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाएं. ऐसी लापरवाही दुर्भाग्यपूर्ण है."
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी सागर की घटना पर दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "आज शाहपुर में हुई अतिवृष्टि के कारण जर्जर मकान की दीवार गिरने से 9 मासूम बच्चों की मौत की खबर सुनकर मन व्यथित है. घायल बच्चों के उचित इलाज का जिला प्रशासन को निर्देशित किया है. भगवान से प्रार्थना है कि दिवंगत बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान करें. हादसे में घायल अन्य बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. जिन परिवारों ने मासूम बच्चों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. मृतक बच्चों के परिजनों को शासन की तरफ से 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी."
कल चार बच्चों की हुई थी मौत
एक दिन पहले रीवा में भी जर्जर दीवार गिरने की वजह से 4 स्कूली बच्चों की मौत हुई थी. गढ़ कस्बे में शनिवार दोपहर 3 बजे सनराइज पब्लिक स्कूल के बच्चे छुट्टी बाद घर जा रहे थे. स्कूल से 20 मीटर की दूरी पर एक दीवार भरभरा कर गिर गई. मलबे की चपेट में आकर चार बच्चों की मौत हो गई. मृतकों में 3 बच्चे एक ही परिवार के थे. 5 वर्षीय अंशिका गुप्ता पिता सुरेन्द्र गुप्ता, 7 वर्षीय मान्यता गुप्ता पिता वीरेन्द्र गुप्ता, 5 वर्षीय सिद्धार्थ पिता वीरेन्द्र गुप्ता और अनुज प्रजापति पिता इंद्रपाल प्रजापति की दीवार के मलबे में दबकर मौत हुई थी.
ये भी पढ़ें-