Madhya Pradesh: तीन दिन में तीन चौकीदारों की हत्या के बाद संदिग्ध का स्केच जारी, 30 हजार का इनाम
Sagar Crime: सागर जिले में तीन दिन में तीन चौकीदार मौत के घाट उतार दिए गए. शहर के अलग-अलग इलाकों में हुई इन कत्लों से दहशत फैल गई. चौकीदारों की हत्या को लेकर पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया.
![Madhya Pradesh: तीन दिन में तीन चौकीदारों की हत्या के बाद संदिग्ध का स्केच जारी, 30 हजार का इनाम Sagar Watchmen Murder sketch released 30 thousand reward announced in MP ANN Madhya Pradesh: तीन दिन में तीन चौकीदारों की हत्या के बाद संदिग्ध का स्केच जारी, 30 हजार का इनाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/01/b63c29360de3deec66ede253c88bc8fb1662034725688122_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sagar Watchmen Muurder: एमपी में अब चौकीदारों पर जान का खतरा बना हुआ है. सागर (Sagar) जिले में तीन दिन में तीन चौकीदार मौत के घाट उतार दिए गए. इस समय सीरियल किलर के निशाने पर चौकीदार है. सागर शहर के अलग-अलग इलाकों में हुई इन अंधे कत्लों से दहशत फैल गई. चौकीदारों की हत्या को लेकर पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा हुआ है. चौकीदारों की हत्या की वारदातों पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) को भोपाल (Bhopal) में मीडिया का सामना करना पड़ा. पुलिस वारदात के समय मिले साक्ष्य और सूचनातंत्र के सहारे हत्यारे को तलाशने में जुटी हुई है. संदिग्ध आरोपी का स्केच भी जारी किया गया है. सागर एसपी तरुण नायक ने आज मीडिया के सामने पूरी जानकारी दी. साथ ही अज्ञात हत्यारों पर 30 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया.
तीन दिन में तीन चौकीदारों की कत्ल
सागर शहर के कैंट थाना क्षेत्र के भैंसा में एक कारखाने में सो रहे चौकीदार कल्याण सिंह लोधी के सिर पर हथौड़ा मारकर हत्या कर दी गई. साथ ही सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सरकारी आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज के चौकीदार शंभू दयाल दुबे के सिर पर पत्थर पटककर हत्या की गई. मोतीनगर थाना क्षेत्र के रतौना में एक निर्माणाधीन मकान के मोतीलाल चौकीदार के सिर पर फावड़ा मारकर हत्या की गई.
जन्मदिन के दिन हुई चौकीदार की हत्या
सरकारी आर्ट एंड कामर्स कॉलेज के चौकीदार शंभू दयाल दुबे की जिस रात हत्या हुई उसकी सुबह उनका जन्मदिन था. इस घटना से नाराज क्षेत्रवासियों ने लाश सड़क पर रखकर चक्काजाम भी किया. विधायक प्रदीप लारिया और कलेक्टर दीपक आर्य के समझाने के बाद मामला शांत हुआ. लगातार तीन हत्याओं के बाद पूरी पुलिस अलर्ट पर है. होम मिनिस्टर नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले को लेकर पूरी जानकारी मांगी. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि इस घटना की जानकारी ली गई है. सागर में हत्याओं के मामले में पुलिस अलर्ट मोड पर है और पूरे मामले की जांच कर रही है. प्रथम दृष्टया इस हत्या में एक ही व्यक्ति के होने की आशंका है. उन्होंने कहा कि आरोपी के पकड़े जाने बाद मामले खुलासा होगा.
पुलिस विभाग में हड़कंप
आज सागर में एसपी तरुण नायक ने मीडिया को बताया कि तीनों मामलों में पुलिस साक्ष्यों के आधार पर तलाश में जुटी है. 30 हजार के इनाम की भी घोषणा की गई है. एसपी के मुताबिक इसे सीरियल किलर के रूप में नहीं देखा जा सकता है. सभी हत्याओं में अलग-अलग हालत देखने मिले हैं. उन्होंने कहा कि एक समानता जरूर है कि तीनों की सोते हुए अवस्था में हत्या की गई है. एसपी तरुण नायक ने बताया कि नगर एसपी के नेतृत्व में विभिन्न विशेष टीमों का गठन किया गया. सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है. सीसीटीवी की टीम बनाई गई है जो घटनास्थल के सामने और घटनास्थल तक पहुंचने के संभावित रास्तों के प्राइवेट, स्मार्ट सिटी और पुलिस के कैमरों के माध्यम से फुटेज चैक कर आरोपी की तलाश करेगी.
इसके साथ ही सुरक्षा एजेंसियों और नगर रक्षा समीतियों से भी संपर्क किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि चारों तरफ सर्चिंग की जा रही है. इन घटनाओं की जानकारी देने के लिये दो फोन नंबर भी जारी किए गये हैं. इसके साथ ही जहां भी चौकीदार है या सुरक्षा में लगे हैं उनको सतर्क किया जा रहा है.
स्केच जारी किया गया
पुलिस को इन सभी वारदातों में उसी सिरफिरे पर संदेह है. सीसीटीवी कैमरे में वह सफेद शर्ट और हॉफ हीने में पेंट पहने दिखा है. पुलिस ने संदिग्ध का एक-एक स्केच जारी किया है. वह सिरफिरा ऑफिस, कॉलेज, कारखाने में चौकीदारी करने वालों और घर के बाहर सोने वालों को मौत की नींद सुला रहा है. उसका मकसद लूटपाट नहीं है. आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज के चौकीदार की हत्या के बाद रुपए और सामान सलामत मिला था.
पुलिस ने की एडवाइजरी जारी
तीन अंधे कत्ल और सिर्फ चोकादारों की ही हत्या होने से एसपी ने आमजन से भी मदद मांगी और एक एडवाइजरी जारी की. एडवाइजरी के अनुसार किसी भी सरकारी/प्राइवेट कार्यालय/स्थान, स्कूल, कॉलेज, एटीएम, बैंक क्रेसर, निर्माणाधीन भवन और अन्य व्यवसायिक स्थल पर कार्यरत चौकीदार, गार्ड आदि जो रात्रि में खुले कमरे/स्थान पर रहते हो उन्हें सागर पुलिस द्वारा ड्यूटी के दौरान सोयें नहीं और सतर्क रहें. किसी भी प्रकार का संदिग्ध व्यक्ति प्रतीत होता है तो पुलिस कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 9479997610, 7587600051 पर तत्काल रूप से संपर्क कर सूचित करें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)