Sailana MLA Kamleshwar Dodiyar: एक करोड़ रुपये की अवैध मांग के आरोप में सैलाना के विधायक कमलेश्वर डोडियार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी. उसके बाद विधायक कमलेश्वर पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी. अपने वकील के माध्यम से कमलेश्वर डोडियार ने इंदौर की एमपी एमएलए कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दर्ज की थी, जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने विधायक कमलेश्वर डोडियार को अग्रिम जमानत दे दी है.
इस मामले में एबीपी लाइव ने विधायक कमलेश डोडियार से टेलीफोनिक बातचीत भी की. बातचीत के दौरान विधायक ने कहा कि उन पर जो मामला दर्ज किया गया वह पूरी तरह झूठा है और राजनीति से प्रेरित है. उन्हें भरोसा था कि यह मामला झूठा निकलेगा, क्योंकि शुरुआत से ही यह नजर आ रहा था कि इस प्रकरण को राजनीतिक तौर पर उन पर थोपा गया है.
'केस को जबरदस्ती लादा गया'
इस मामले में विधायक कमलेश डोडियार ने कहा कि उन्हें न्यायालय की प्रक्रिया पर पूरा भरोसा है और उन्हें इस बात का विश्वास भी है कि इस केस से वह पूरी तरह बरी हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारा फोकस इस समय विधान सभा में अपने विधायकों की संख्या बढ़ने पर है, ताकि हम अपने मुख्यमंत्री का चयन स्वयं कर सके. कमलेश्वर डोडियार ने कहा कि राजनीतिक दल आरोप प्रत्यारोप की राजनीति करते हैं और यही वजह थी कि उन पर इस केस को जबरदस्ती लादा गया.
तपन ने पुलिस को बताया 'जान का खतरा है'
मेडिकल स्टोर संचालक तपन राय ने रतलाम एसपी से रिश्वत लेने के मामले में विधायक कमलेश्वर डोडियार की शिकायत की थी. तपन ने पुलिस को बताया था कि विधायक से उन्हें जान का खतरा भी है. मेडिकल स्टोर संचालक ने विधायक पर एक करोड़ रुपये की अवैध मांग को लेकर विधायक सहित उनके प्रतिनिधि दशरथ डिंडोर पर FIR दर्ज करवाई थी.
ये भी पढ़ें: Indore News: सर्विस क्वालिटी में इंदौर एयरपोर्ट ने लगाई छलांग, देश में बना नंबर वन