Sainik School Rewa Recruitment 2021: सैनिक स्कूल रीवा में PGT और TGT टीचर्स के पद पर निकली भर्ती, इस तारीख के पहले करें अप्लाई
Sainik School Rewa PGT TGT Recruitment 2021: सैनिक स्कूल रीवा में पीजीटी और टीजीटी शिक्षकों के पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. ये है आवेदन की अंतिम तारीख.
रीवा एमपी के युवाओं के लिए अच्छी खबर है. यहां शिक्षक के पद पर नौकरी की तलाश कर रहे युवा सैनिक स्कूल में निकली पीजीटी और टीजीटी शिक्षक भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. ये भी जान लें कि सैनिक स्कूल रीवा के इन पदों पर केवल ऑफलाइन आवेदन किए जा सकते हैं. इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस देखना होगा और वहीं एप्लीकेशन फॉर्म भी दिया है, उसे निकालकर भरना होगा. इस भरे हुए फॉर्म के साथ सभ जरूरी डॉक्यूमेंट्स लगाकर नीचे बताए पते पर 31 दिसंबर 2021 के पहले पहुंचाने हैं.
ये भी ध्यान रखें कि एप्लीकेशन भेजने में देरी न करें क्योंकि अगर इस काम में किसी प्रकार का पोस्टल डिले होता है और एप्लीकेशन देर से पहुंचता है तो ये आपकी जिम्मेदारी होगी.
वैकेंसी विवरण –
सैनिक स्कूल रीवा में पीजीटी और टीजीटी टीचर्स के कुल तीन पदों पर भर्ती निकली हैं. पीजीटी इंग्लिश पद पर होने वाली भर्ती कांट्रैक्ट पर आधारित है और एक साल के लिए है. जबकि टीजीटी इंग्लिश और टीजीटी हिंदी पदों पर रेग्यूलर भर्ती होनी है. इस वेबसाइट पर देखें नोटिस sainikschoolrewa.ac.in
योग्यता -
सैनिक स्कूल रीवा के पीजीटी इंग्लिश पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इंग्लिश विषय में एमए किया हो. साथ ही जरूरी है कि उसके पास बीएड की डिग्री भी हो. इसके साथ ही उसे कम से कम 3 साल का टीचिंग का अनुभव भी होना चाहिए. इन पदों के लिए आयु सीमा 21 से 40 वर्ष रखी गई है.
इसी प्रकार टीजीटी इंग्लिश और टीजीटी हिंदी पदों के लिए कैंडिडेट का संबंधित विषय में किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर्स डिग्री करना आवश्यक है. साथ ही जरूरी है कि उसने बैचलर्स में कम से कम 50% अंक प्राप्त किए हों. इसके अलावा कैंडिडेट के पास बीएड की डिग्री भी होनी चाहिए. साथ ही उसने सीबीएसई द्वारा कंडक्ट किए जाने वाले सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट को भी पास किया हो ये जरूरी है. इन कैंडिडेट्स को भी टीचिंग का अनुभव होना चाहिए यह आवश्यक है. इन पदों के लिए आयु सीमा 21 से 35 वर्ष रखी गई है.
ऑफलाइन भेजें एप्लीकेशन -
पूरी तरीके से भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म सैनिक स्कूल रीवा के प्रिंसिपल के नाम भेजना है. साथ ही एप्लीकेशन फीस भी जरूर जमा करें. एप्लीकेशन फीस ड्राफ्ट के रूप में होनी चाहिए और आवेदन शुल्क ₹500 है. विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए ये नोटिस देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: