Mission 2023: 'मंदिर' के बहाने फिर चला बड़ा दांव! क्या वोटर्स को लुभाने में कामयाब हो पाएंगे CM शिवराज?
MP Election 2023: संत रविदास जी की जयंती पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 100 करोड़ रुपए की लागत से रविदास मंदिर बनाने की घोषणा की. वही सीएम ने कांग्रेस पर अनुसूचित जाति की उपेक्षा करने के भी आरोप लगाए.
Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार चुनावी मोड में है. सागर में संत रविदास जी की जयंती पर आयोजित महाकुंभ में सीएम ने दलित वर्ग के लिए कई बड़े ऐलान किए. इसके साथ ही कांग्रेस पर अनुसूचित जाति वर्ग की उपेक्षा के आरोप भी लगाए. राज्यस्तरीय रविदास महाकुंभ में अनेक मंत्री, सांसद, विधायक और नेता शामिल हुए. मंच पर संत रविदास जी के 200 से अधिक अनुयायी संतो को सम्मानित किया गया.
100 करोड़ से बनेगा मंदिर
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सागर के बड़तूमा में 100 करोड़ की लागत से संत रविदास का भव्य मंदिर बनने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास के बताए मार्ग पर चलना ही मध्यप्रदेश सरकार का मुख्य ध्येय है. मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि मध्यप्रदेश की धरती पर सागर जिले में संत रविदास जी का जो भव्य मंदिर बनेगा, उसमें उनकी शिक्षा और प्रेरक संदेश भी मंदिर की दीवारों में उकेंरे जाएंगे. मंदिर निर्माण की प्रकिया आज से ही शुरू करने की उन्होंने घोषणा की.
सीएम ने की अनेक घोषणाएं
सीएम ने दलित समाज को आकर्षित करने अनेक योजनाओ का ऐलान किया. अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों को मिलने वाली छात्रवृति के लिए वार्षिक आय सीमा को 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख रुपए किए जाने की घोषणा भी की गई. उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग के बच्चे यदि विदेश में पढ़ते है तो सरकार उसकी भी अनुमति देगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि संत रविदास का जन्म काशी में हुआ था, इसलिए अनुसूचित जाति वर्ग के लिए मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन यात्रा ट्रेन द्वारा कराए जायेगी. अनुसूचित जाति जनजाति के जो युवा औद्यौगिक क्षेत्र में है और अपना उद्योग स्थापित करना चाहते है, तो उनके लिए 20 प्रतिशत भूमि सरकार आरक्षित करेगी.
उद्योग धंधे करने वालो को मिलेगी रियायत
अनुसूचित जाति वर्ग के उद्यमियों के संगठन डीआईसीसी को एमएसएमई के क्लस्टर नीति के तहत एक क्लस्टर दिया जाएगा. मध्यप्रदेश सरकार अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को पेट्रोल पंप आंवटित होने पर छूट देकर भू-खण्ड आंवटित करेगी. इसी वर्ग के उद्यमी युवाओं के लिए उद्योग विभाग में एक नोडल अधिकारी सरकार नियुक्त करेगी. भंडार क्रय नियमों में परिवर्तन करके अनुसूचित जाति वर्ग के उद्योगपतियों को सर्विस और ट्रेंडिंग सेंटर में भी छूट देंगे.
इतनी योजनाओ में मिला लाभ
सीएम शिवराज ने अपने ढाई साल के मौजूदा कार्यकाल की योजनाओ से लाभान्वित होने वालो की जानकारी भी दी. सीएम ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार ने सभी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन द्वारा अनुसूचित जाति समाज के लिए अब तक 14 हजार 300 करोड़ की राशि खर्च की है. पिछले ढाई साल में प्रधानमंत्री आवास योजना में 6.69 लाख अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को 5018 करोड़ 77 लाख रू. दिए गए है. स्वच्छ भारत मिशन में व्यक्तिगत शौचालय के लिए 12 लाख लोगों को 71 करोड़ तथा आजीविका मिशन की महिलाओं को 99.54 करोड़ रू. दिए गए है. इसी वर्ग के 1.55 लाख लोगों को प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 1295 करोड़ की राशि का वितरण किया जा चुका है. अनुसूचित जाति वर्ग की लगभग 7 लाख बेटियों को लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ मिला है. पीएम मुद्रा योजना में 37 लाख से ज्यादा महिलाओं और पुरूषों को 5958 करोड़ दिए जा चुके है.
सामाजिक समरसता के प्रतीक रविदास
सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि संत रविदास अदभुत और सबके संत थे. संत रविदास सामाजिक समरसता और सद्भावना के भी संत थे. उनकी दृष्टि में ऐसा राज्य होना चाहिए जहां कोई भूखा न रहे, सभी को अन्न मिले। कोई छोटा बड़ा न हो, जात पांत न हो, सभी समान हो. स़्त्री, पुरूष में भेदभाव न हो. उनकी इसी सोच, चितंन और प्रेरणा के अनुरूप केन्द्र और मध्यप्रदेश सरकार कार्य कर रही है. मध्यप्रदेश सरकार की मंशा है कि महिलाओं को भी आर्थिक रूप से मजबूत और सशक्त होना चाहिए. क्योंकि महिलाएं ही परिवार की घुरी होती है, उनके हाथों में भी पैसे होना चाहिए.
कमलनाथ ने किया संतो का अपमान
सीएम शिवराज सिंह ने कांग्रेस और कमलनाथ को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस ने कभी भी एससी वर्ग की चिंता नहीं की. कमलनाथ ने भी रविदास कुंभ किया था. लेकिन वे संत समाज के आगे नहीं झुके न ही संतों का सम्मान किया. बल्कि संतो का अपमान किया. उन्होंने कहा कि सवा साल की सरकार में कमलनाथ झूठे वायदे करने में लगे रहे. दलित वर्ग के लिए कोई काम नहीं किया है. इसीलिए मैं रोज उनसे सवाल भी कर रहा हूं. प्रधानमंत्री और मध्यप्रदेश की सरकार संत रविदास के बताए मार्ग पर चल रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अंग्रेजी को बढ़ावा दिया और युवाओं के भविष्य के साथ षड्यंत्र रचा है. दूसरी तरफ बीजेपी सरकार ने हिंदी में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई की शुरुआत की है. ताकि अंग्रेजी नहीं जानने वाले युवाओं को पढ़ाई में परेशनी नहीं हो. पूर्ववर्ती सरकार के दौरान सागर में हुए हत्याकांड में धनप्रसाद अहिरवार का निधन हुआ था, 2020 में सरकार बनने पर उनकी विधवा पूजा अहिरवार को 8.25 लाख की आर्थिक सहायता दी गई.
संतो का अनुसरण करने वाली सरकार : वीडी शर्मा
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष और सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि संतो के आर्शीवाद से मध्यप्रदेश सरकार गरीब और हर वर्ग का कल्याण कर रही है. सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र को अपनाकर चौहान के नेतृत्व मे सरकार जनहित में निरतंर जुटी हुई है. समतामूलक समाज की जो कल्पना संत रविदास ने की थी, वह मध्यप्रदेश में फलीभूत हो रही है. उन्होंने सामाजिक समरसता से पूर्ण समाज का तो सपना देखा उसे भी मध्यप्रदेश सरकार चरितार्थ कर रही है.
संतो पर की गई पुष्पवर्षा
सीएम शिवराज चौहान ने मंच पर मौजूद 200 संतो पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत और अभिवादन किया. चौहान ने संत शिरोमणि रविदास जी का पूजन और आरती भी की. उन्होंने बंडा-शाहगढ़ जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन कर शिलान्यास भी किया. इस योजना की लागत 291 करोड़ 25 लाख रुपए आएगी. सीएम ने सरपंचो को कलश भेंट कर कलश यात्रा का शुभारंभ किया. उन्होंने कन्या पूजन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की.
कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर, पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया, अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य, शिवराज सरकार के मंत्रीगण गोपाल भार्गव, जगदीश देवड़ा, तुलसी सिलावट, भूपेन्द्र सिंह, डॉ. प्रभुराम चौधरी, गोविंद सिंह राजपूत, मंत्री सुश्री मीना सिंह, सांसद श्री राजबहादुर सिंह, विधायक प्रदीप लारिया, शैलेन्द्र जैन,, पी.एल. तंतुवाय, महेश राय, महापौर संगीता तिवारी, जिप अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, कमिश्नर मुकेश शुक्ला, आईजी अनुराग, कलेक्टर दीपक आर्य, एसपी तरुण नायक, निगमायुक्त चंद्र शेखर शुक्ला सहित अनेक नेता और अधिकारी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: Indore Crime: बीएसएनल के रिटायर्ड अधिकारी की घिनौनी करतूत, चाकू की नोक पर युवक के साथ किया 'गंदा काम'