Sajjan Singh Verma Hit Back Jyotiraditya Scindia: ग्वालियर (Gwalior) में विदेशी पंछी वाले बयान पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) पर  पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि सिंधिया जिस मां की गोद में खेल कर बड़े हुए हैं, उन्हें अब दल बदल के बाद वो विदेशी पंछी दिखाई दे रही हैं.


दरअसल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में आयोजित जाट सम्मेलन में हिस्सेदारी करते हुए मंच से लोगों को संबोधित किया था. इस संबोधन के दौरान उन्होंने कहा था कि जाट और सिंधिया एक ही परिवार के सदस्य हैं. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा, " चुनाव आते ही कुछ विदेशी पंछी ग्वालियर-चंबल संभाग में फड़फड़ाएंगे और आप लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश करेंगे. आप लोगों को यह समझना होगा कि, कौन आपका है और कौन पराया."


 सज्जन सिंह वर्मा ने साधा निशाना
इस पूरे संबोधन में उन्होंने विदेशी पंछी के रूप में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधा था. इस बात को कांग्रेसी भी स्वीकार कर रहे हैं. इसी बयान पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने उज्जैन में ज्योतिरादित्य सिंधिया पर पलटवार किया. सज्जन वर्मा ने कहा "ज्योतिरादित्य सिंधिया बचपन में सोनिया गांधी की गोद में खेले हैं. उन्होंने जैसे ही दल बदल लिया तो अब सोनिया गांधी उन्हें विदेशी पंछी नजर आ रही हैं."


ग्वालियर-चंबल संभाग तय करेगा सरकार का भविष्य ? 
बता दें साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को ग्वालियर-चंबल संभाग से ही सबसे ज्यादा बढ़त मिली थी. इसी बल पर कमलनाथ की सरकार बन गई. इस बार सिंधिया कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाने की कोशिश कर रहे हैं. ग्वालियर-चंबल संभाग में कुल 34 विधानसभा सीटें हैं. इनमें साल 2018 में 26 सीटें कांग्रेस को मिली थीं, जबकि सात सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. इसी प्रकार एक सीट बसपा के खाते में गई थी. साल 2023 के विधानसभा चुनाव में भी यह माना जा रहा है कि ग्वालियर चंबल संभाग पर जिसका कब्जा हुआ, उसी की सरकार मध्य प्रदेश में बन जाएगी.


सिंधिया खुद भी होंगे उम्मीदवार
सिंधिया ने पिछले ती महीने से ग्वालियर-चंबल संभाग में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. वो सप्ताह में कम से कम दो से तीन दिन ग्वालियर चंबल के लिए निकाल रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि, ग्वालियर-चंबल संभाग की चार लोकसभा सीटों को जिताने की जवाबदारी भी केंद्रीय मंत्री सिंधिया को मिल सकती है. इसके अलावा वो खुद भी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में अपना भाग्य आजमाएंगे.


Watch: खरगोन में चड्डी बनियान पहने लुटेरों ने फैक्ट्री से लूटे 9 लाख रुपये, घटना CCTV में कैद