Madhya Pradesh Politics News: कमलनाथ के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने की अटकलों पर फिलहाल विराम लग गया है. कमलनाथ के समर्थक माने जाने वाले करीबी नेता सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) ने बड़ा खुलासा करते हुए ऐसी खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है. कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने साफ तौर से कहा है कि कमलनाथ (Kamal Nath) के बीजेपी में जाने का सवाल ही नहीं उठता है. जिस आदमी ने कांग्रेस के साथ करीब 40 साल बिताए हैं, वो पार्टी छोड़कर कहीं नहीं जा सकता. 


सज्जन सिंह वर्मा ने कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ के भी बीजेपी में जाने की खबरों का खंडन किया. उन्होंने कहा कि नकुलनाथ भी कहीं नहीं जा रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही भोपाल जाकर लोकसभा चुनाव की तैयारी करेंगे.


कमलनाथ को लेकर सज्जन सिंह वर्मा का खुलासा


सज्जन सिंह वर्मा ने साफ तौर से कहा है कि कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ कांग्रेस में ही रहेंगे. पार्टी से उनकी कोई नाराजगी नहीं है. हल्की फुल्की नाराजगी तो हर पार्टी में होती है लेकिन कमलनाथ कहीं नहीं जा रहे हैं. जिस व्यक्ति ने इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के साथ काम किया हो, उनके बीजेपी में जाने का प्रश्न ही नहीं है. उन्होंने ये भी बताया कि कमलनाथ ने कहा है कि बीजेपी में शामिल होने का प्रश्न काल्पनिक है.
 
'नकुलनाथ कांग्रेस से ही चुनाव लड़ेंगे'


कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने आगे कहा कि राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी बात हो रही है. नकुलनाथ कांग्रेस से ही चुनाव लड़ेंगे. कमलनाथ की ओर से कोई नई पार्टी बनाने की बात को भी उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया. नकुलनाथ के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर से कांग्रेस का लोगो हटाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जल्द ही कांग्रेस का लोगो लग जाएगा. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलों को लेकर खबरें मीडिया की सुर्खियां बनी हुई हैं. हालांकि, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी,  पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह समेत कई दिग्गज पहले ही इस तरह की खबरों को अफवाह बता चुके हैं.


ये भी पढ़ें: MP News: बच्चों की पिटाई का वीडियो शेयर कर जीतू पटवारी का CM मोहन और PM मोदी पर हमला, अब जबलपुर ASP ने कही ये बात