Salkanpur Devi Lok  Mahotsav: प्रसिद्ध देवी धाम सलकनपुर में तीन दिवसीय देवी लोक महोत्सव ( Devi Lok Mahotsav) का शुभारंभ 29 मई से हो गया. देवी लोक महोत्सव का आज दूसरा दिन है. देवी लोक महोत्सव के शुभारंभ में सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) के बेटे कार्तिकेय सिंह (Kartikeya Singh Chauhan) और सांसद रमाकांत भार्गव शामिल हुए. 


कार्यक्रम के दौरान नौ हजार प्रतिभाओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई. खास बात यह रही कि नौतपे की तीखी धूप भी प्रतिभाओं के उत्साह को कम नहीं कर सकी. देवीधाम सलकनपुर में 29 से 31 मई तक ये महोत्सव होगा. तीन दिवसीय देवी लोक महोत्सव में अनेक धार्मिक- सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं. देवी लोक महोत्सव के पहले दिन सलकनपुर में महिलाओं और बालिकाओं की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं.


प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर कर लिया हिस्सा
इन प्रतियोगिताओं में महिलाओं और बलिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. प्रतियोगिताओं में 1425 टीमों में से कुल 9280 प्रतिभागियों ने भाग लिया. महिलाओं और बालिकाओं द्वारा बनाई गई सुंदर रचनाओं का अवलोकन सांसद रमाकांत भार्गव, कार्तिकेय चौहान, पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह राजपूत, रघुनाथ भाटी, सलकनपुर ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश उपाध्याय, बीजेपी जिला अध्यक्ष रवि मालवीय और कलेक्टर प्रवीण सिंह ने किया.


प्रतियोगिता में दिखी देवी के स्वरूपों की झलक
देवी लोक महोत्सव के पहले दिन माता का श्रृंगार प्रतियोगिता आयोजित की गई. प्रतियोगिता में छोटी-छोटी बालिकाओं को माता के नौ स्वरूपों में सजाया गया. माता के स्वरूपों में प्रतियोगिता में शामिल हुई इन बालिकाओं में देवी का स्वरूप परिलक्षित हो रहा था. कार्यक्रम स्थल पर इन बालिकाओं के अद्भुत श्रृंगार को देखकर  ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो देवी मां साक्षात प्रकट हो गई हैं. देवी स्वरूप में सजी बालिकाओं के चेहरे की मंद-मंद मुस्कान में देवी के स्वरूप की झलक देखते ही बन रही थी.


आकर्षक रंगोली बनाकर दिखाई प्रतिभा
देवी लोक महोत्सव में रंगोली प्रतियोगिता में भी आयोजित की गई. प्रतियोगिता में बालिकाओं ने रंगों के माध्यम से आकर्षक रंगोली बनाकर अपनी प्रतिभा दिखाई. प्रतियोगिता में बालिकाओं ने भगवान शिव की पिंडी त्रिशूल और डमरू और फूलों की आकृति की सुन्दर रंगोली बनाई. विभिन्न रंगों से बनाई गई इन रंगोलियों ने आसपास के वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया.


आज लंगड़ी भजन प्रतियोगितता
महोत्सव में 30 मई को बुधनी विधानसभा क्षेत्र के लिए विशाल लंगड़ी भजन प्रतियोगिता (पुरुष) का आयोजन किया जाएगा. मुख्य समारोह दिवस 31 मई आयोजित होगा. समारोह में मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान देवीलोक की आधारशिला रखेंगे और प्रसिद्ध भजन गायक श्री कन्हैया मित्तल के द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी. कलेक्टर  प्रवीण सिंह ने सभी जिले वासियों से देवी लोक महोत्सव में शामिल होकर शिलाएं, ईंट और चुनरी भेंट कर देवी लोक के निर्माण में सहभागी बनने की अपील की है. 


समापन समारोह में सीएम शिवराज होंगे शामिल
बता दें तीन दिवसीय लोक महोत्सव का समापन कल 31 मई को होगा. समापन समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी सम्मिलित होंगे. सीएम कल देवी लोक की आधारशिला रखेंगे. आयोजन को लेकर सीएम शिवराज ने भी ट्वीट किया था. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा था लहरा रही पताका, हो रही जय जयकार. रुकों नहीं, चलते रहो मैया के द्वार. चलो सलकनपुर चलो.


Mahakal Lok Damage: कांग्रेस का था टेंडर, बीजेपी ने करवाया निर्माण, महाकाल लोक के कौन हैं असली गुनाहगार?