Madhya Pradesh News: सीहोर (Sehore) के प्रसिद्ध सलकनपुर देवी धाम मंदिर का कायाकल्प बड़े ही जोरशोर से जारी है. सीएम की घोषणा के बाद मंदिर तक पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य होना है. यह काम छह फरवरी से शुरु होगा. मार्ग निर्माण को देखते हुए मंदिर ट्रस्ट ने छह फरवरी से 20 फरवरी तक मंदिर जाने के रास्ते के आवागमन को प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया है. इससे श्रद्धालु हेलीपैड ग्राउंड से होकर माता के दर्शन के लिए जा सकेंगे. 


जानकारी के अनुसार सलकनपुर मंदिर तक पहुंच मार्ग जर्जर हालत में पहुंच गया है. इस मार्ग के निर्माण के लिए बीते दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीडब्ल्यूडी के अफसरों को निर्देशित किया था. सीएम के निर्देशों के बाद छह फरवरी से मार्ग का निर्माण होना है. मार्ग निर्माण के चलते आगामी 15 दिन तक इस मार्ग पर वाहनों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा. माता के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को अपने वाहनों को हेलीपैड ग्राउंड या फिर सड़क के किनारे गाड़ी खड़ी करके सीढ़ियों के रास्ते माता के दर्शन के लिए जाना होगा.


44 करोड़ की लागत से हो रहा कायाकल्प
बता दें कि पर्यटन विभाग द्वारा सलकनपुर मंदिर का कायाकल्प कराया जा रहा है. इसके लिए 44 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. साल 2022 के मई महीने में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विकास कार्यों के लिए भूमिपूजन किया था. अब तक मंदिर परिसर में ही पार्किंग का निर्माण हो चुका है, जबकि नीचे मार्केट बनने का काम जारी है. यह काम पूरा होने के बाद दूसरे काम शुरु होंगे. सलकनपुर मंदिर ट्रस्ट के अनुसार प्रतिदिन सलकनपुर देवी धाम में दर्शन के लिए सात से आठ हजार श्रद्धालु आ रहे हैं. नवरात्रि में श्रद्धालुओं की संख्या प्रतिदिन 50 हजार से अधिक हो जाती है. मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ही मंदिर तक पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य कराया जा रहा है.



ये भी पढ़ें


MP News: मध्य प्रदेश के इस शहर में होती है नोटों की छपाई, यहां घूमने के लिए ये जगह भी हैं बेस्ट