MP Election 2023: मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जहां एक और चुनाव प्रचार का दौर जारी है, वहीं दूसरी सभी विभिन्न पार्टियों द्वारा एक के बाद एक प्रत्याशियों की सूची भी जारी की जा रही है. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की द्वितीय सूची बुधवार शाम को घोषित की गई है. दूसरी सूची में 22 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.
प्रत्याशियों की इस दूसरी सूची पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की मुहर लग चुकी है. इसमें मुरैना जिले की सबलगढ़ सीट से लाल सिंह राठौर, जौरा सीट से रीना कुशवाहा वहीं सुमावली से मंजू सोलंकी को उम्मीदवार बनाया गया है. पार्टी ने दिमनी सीट से रामनारायण सकवार को प्रत्याशी बनाया है. दमोह जिले की जवेरा सीट से लखन लाल यादव को प्रत्याशी बनाया गया है. सिंगरौली जिले की सिंगरौली सीट से ओम प्रकाश सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है. भोपाल जिले की नरेला सीट से शमसुल हसन को प्रत्याशी बनाया गया है. कुल सपा की दूसरी सूची में 22 प्रत्याशियों को जगह दी गई है.
कांग्रेस की बढ़ाई मुश्किलें
समाजवादी पार्टी की दूसरी सूची में मध्य प्रदेश में 22 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है. इनमें दो सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है जबकि एक सीट अनुसूचित जाति जनजाति के लिए आरक्षित थी. इसके अलावा 19 सीटों पर सामान्य वर्ग के प्रत्याशियों को मैदान में उतर गया है. समाजवादी पार्टी ने 22 में से 6 सीटों पर महिलाओं को मैदान में उतारा है. वरिष्ठ पत्रकार कीर्ति राणा के मुताबिक समाजवादी पार्टी का मैदान में उतरना कांग्रेस के लिए घातक है. राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी और कांग्रेस फिलहाल साथ-साथ है. ऐसे में जब विधानसभा सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया तो लोकसभा में कैसे उनके बीच समझौता होगा ? समाजवादी पार्टी ने जहां पर अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है, वहां पर कांग्रेस मजबूत दिखाई दे रही थी. इसी वजह से कांग्रेस को अधिक नुकसान होगा
बीएसपी ने अब 78 सीटों पर उतारे प्रत्याशी
बता दें कि, बहुजन समाज पार्टी द्वारा मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से 78 सीटों पर प्रत्याशी मैदान में उतार दिए गए हैं. बसपा द्वारा एक-एक कर पांच सूची जारी की गई है. बसपा की पहली सूची में सात नाम थे, जबकि दूसरी सूची में नौ, तीसरी में 26, चौथी सूची में 31 और पांचवीं सूची में पांच प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है.
ये भी पढ़ें: MP Elections 2023: सीएम शिवराज बोले- 'गाली खाने की पावर ऑफ अटॉर्नी दिग्विजय सिंह के नाम', कांग्रेस ने किया पलटवार