Madhya Pradesh Politics: गुजरात के बाद अब मध्य प्रदेश पर टिकी हैं सपा के निगाहें, सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा
MP News: सपा प्रदेश अध्यक्ष रामायण पटेल ने कहा कि उनकी पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि सपा पूरी मजबूती से मध्य प्रदेश में तीसरा विकल्प बनकर बीजेपी की नफरत की राजनीति को खत्म करेगी.
![Madhya Pradesh Politics: गुजरात के बाद अब मध्य प्रदेश पर टिकी हैं सपा के निगाहें, सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा Samajwadi Party will contest on all seats in Madhya Pradesh Assembly Electoin Madhya Pradesh Politics: गुजरात के बाद अब मध्य प्रदेश पर टिकी हैं सपा के निगाहें, सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/25/6abdbbf04c0d0249a69da857ac5cf4551671959265206271_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गुजरात चुनाव में एक सीट पर मिली जीत से समाजवादी पार्टी के हौसले बुलंद हैं. उसने कहा है कि वो अगले साल होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा का चुनाव सभी सीटों पर लड़ेगी.उसका कहना है कि उसने इस चुनाव की तैयारी अभी से शुरू कर दी है.सपा का कहना है कि एक समाजवादी विचारधारा ही है जो बीजेपी की नफरत की राजनीति को खत्म कर सकती है.सपा का उत्तर प्रदेश से लगते मध्य प्रदेश के इलाकों में जनाधार माना जाता है.
क्या है समाजवादी पार्टी की तैयारी
मध्य प्रदेश विधानसभा के चुनाव अगले साल दिसंबर में कराए जा सकते हैं. समाजवादी पार्टी ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में उतरने की घोषणा की है. इसकी तैयारी सपा ने अभी से शुरू कर दी है.सपा के एक प्रवक्ता ने कहा,"बीजेपी की नफरत की राजनीति के विकल्प के रूप में उभरने के लिए पार्टी अपनी पूरी ताकत के साथ मप्र में चुनाव लड़ेगी. यह केवल हमारी समाजवादी विचारधारा है जो बीजेपी की नफरत की राजनीति को समाप्त करेगी." उन्होंने कहा कि जबकि समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश के बाहर एक प्रमुख राजनीतिक ताकत के रूप में नहीं देखा जाता है,इसने हाल ही में गुजरात विधानसभा चुनाव में एक सीट पर जीत दर्ज की है.
सपा ने शनिवार को सीधी में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. इसमें सपा के प्रदेश अध्यक्ष रामायण पटेल ने कहा कि उनकी पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि सपा पूरी मजबूती से मध्य प्रदेश में तीसरा विकल्प बनकर बीजेपी की नफरत की राजनीति को खत्म करेगी.
सपा को राष्ट्रीय पार्टी बनाना चाहते हैं अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी की स्थापना 1992 में मुलायम सिंह यादव ने की थी. उनका इस साल अक्तूबर में निधन हो गया था. इसी हफ्ते हुए मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी गई थी. इससे पहले इस साल सितंबर में हुए राष्ट्रीय सम्मेलन में इसके अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा को राष्ट्रीय पार्टी बनाने का संकल्प लिया था.
अपनी स्थापना के बाद से सपा को उत्तर प्रदेश के पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में 2003 में सबसे अधिक सफलता मिली थी. उस चुनाव में सपा ने 161 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. इनमें से सात उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी. उसे 2008 के चुनाव में एक सीट मिली थी. वहीं 2018 में उसने एक सीट जीती थीं.
ये भी पढ़ें
UP Politics: सपा का सियासी भूचाल लाने वाला दावा, कहा - केशव-ब्रजेश उखाड़ फेकेंगे योगी की कुर्सी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)