Jabalpur News: महाराष्ट्र बीजेपी नेता सना खान हत्याकांड में मध्य प्रदेश के एक कांग्रेस विधायक की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. कांग्रेस विधायक संजय शर्मा को पूछताछ के लिए नागपुर पुलिस ने नोटिस देकर बुलाया है. वहीं, इस मामले में जबलपुर से एक पिता-पुत्र की गिरफ्तारी भी हुई है. अब इस प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है. हालांकि की हत्या के बीस दिन बाद भी सना खान का शव नहीं मिला है.
महाराष्ट्र पुलिस के सूत्रों के अनुसार सना खान हत्याकांड मामले में आरोपियों से पूछताछ और टेक्निकल एविडेन्स में नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा से कांग्रेस पार्टी के विधायक संजय शर्मा का नाम सामने आया है. पुलिस को विधायक संजय शर्मा के सना के पति और मुख्य आरोपी अमित उर्फ पप्पू साहू से संबंध की जानकारी है. हत्या के पहले और बाद में अमित ने संजय शर्मा से फोन पर कई बार बात की थी.
पुलिस को मिली कॉल डिटेल्स से यह खुलासा हुआ है. बीजेपी नेता सना खान की हत्या से पहले और हत्या के बाद विधायक शर्मा की पप्पू से कई बार बात हुई है, इसलिए मानकापुर पुलिस ने उन्हें नोटिस जारी कर बुधवार को पूछताछ के लिए नागपुर बुलाया है. विधायक ने नोटिस का जवाब देते हुए पूछताछ के लिए आने के लिए हामी भरी है, लेकिन यह भी कहा है कि किसी कारणवश नहीं आ पाए, तो वकील के जरिए अपना पक्ष रखेंगे.
पिता-पुत्र गिरफ्तार
इससे पहले मंगलवार को इस प्रकरण में एक और आरोपी जबलपुर निवासी रेत माफिया रविशंकर यादव उर्फ रब्बू को गिरफ्तार किया गया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि उसे सना की हत्या के बारे में पता था, लेकिन उसने यह जानकारी पुलिस से छुपाई. इसके पूर्व रविशंकर यादव के पुत्र धर्मेंद्र यादव को भी सना खान के मोबाइल ठिकाने लगाने के आरोप में नागपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था. अब रविशंकर की गिरफ्तारी के बाद इस प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है.
वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल
नागपुर पुलिस की जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि आरोपी पति अमित उर्फ पप्पू धोखे से सना के वीडियो बनाता था, फिर ब्लैकमेलिंग करता था. पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि उसके शिकार कौन-कौन हुए हैं. आरोपी अमित अपनी पत्नी सना के माध्यम से सेक्सटॉर्शन गैंग चलाता था. इस मामले में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई नामी लोगों को ब्लैकमेल किए जाने की जानकारी भी सामने आई है.
इस आधार पर नागपुर पुलिस की एक टीम को जांच के लिए बनारस भेजा गया है. पुलिस के अनुसार इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी पति अमित के साथी कमलेश यादव ने पुलिस को बताया कि उसने सना के दो मोबाइल नदी में फेंक दिए थे और एक मोबाइल किसी मंदिर के पास छिपा दिया था. उस मोबाइल में पचास से ज्यादा लोगों के वीडियो होना बताया गया है.
ये भी पढ़ें