Shivraj Singh Chouhan Warna Congress Over Sanatana Dharma Row: विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) को लेकर मध्य प्रदेश में बीजेपी (BJP), सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की अगुवाई में एक्टिव मोड में आ गई है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार (9 सितंबर) को मध्य प्रदेश में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ वाले दल सनातन धर्म को वायरस, डेंगू, मलेरिया और एड्स कह रहे हैं. उन्होंने विपक्ष को चेतावनी देते हुए कहा कि आज हम सब इस सभा में एक प्रस्ताव पारित करेंगे कि सनातन धर्म की निंदा और अपमान सहन नहीं करेंगे. 


कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, कांग्रेस आग से खेलने की कोशिश न करे, राजनीति में कांग्रेस के द्वारा धर्म को अपमानित करने का षडयंत्र किसी भी कीमत पर नहीं चलने दिया जायेगा. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा, पीएम मोदी की अगुवाई में पूरी दुनिया सनातन परंपरा को अपना रही है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं, लेकिन सनातन धर्म का अपमान सहन नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी का काम आम लोगों के जीवन में बेहतरी लाना. 



प्रदेश के सभी गरीबों के पास होगी जमीन


सीएम शिवराज सिंह चौहान आमसभा जनता से सवाल करते हुए कहा, मैं सरकार नहीं चलाता हूं बल्कि परिवार चलाता हूं. उन्होंने महिलाओं से सवाल करते हुए कहा कि बताओं मेरी बहनों मैं मुख्यमंत्री लगता हूं या भैया? इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए अपनी पारंपरिक छवि के मुताबिक पूछा कि मैं आपका मुख्यमंत्री हूं या मामा? शिवराज सिंह चौहान ने कहा प्रदेश में लोगों को परेशानियों के देखते हुए योजनायें लागू की गई है. इस दौरान उन्होंने एक लोगों से एक और बड़ा वादा करते हुए कहा, 'मध्य प्रदेश की धरती पर कोई भी गरीब बगैर जमीन के नहीं रहेगा.'


ये भी पढ़ें: Indore News: आचार्य शंकर की 108 फीट ऊंची बहुधातु प्रतिमा का अनावरण 18 सितंबर को, कार्यक्रम को लेकर है भव्य तैयारी