(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Solar City: देश की पहली सोलर सिटी बनी सांची, CM शिवराज बोले- 'पर्यावरण बचाना जरूरी है'
MP News: सीएम शिवराज ने कहा कि सूरज हमारे सौर मण्डल का केन्द्र बिन्दु है. सूरज सृष्टि का आधार है. सूरज ना हो तो, जीवन ना हो. बारिश भी सूरज की वजह से होती है.
Solar City Sanchi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोलर सिटी की परिकल्पना को साकार करने के लिए दुनिया को शांति के संदेश देने वाली सांची अब दुनिया को सौर ऊर्जा को अहमियत बताएगी. इसे देश की बड़ी उपलब्धि बताते हुए सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि दुनिया को मानवता का संदेश देने वाली भगवान बुद्ध की नगरी सांची एक बार फिर दुनिया को सौर ऊर्जा यानि स्वच्छ अक्षय ऊर्जा का संदेश देकर पर्यावरण बचाने की राह दिखाएगी. मुख्यमंत्री ने रायसेन जिले के सांची सोलर सिटी का लोकार्पण कर नागरिकों को संबोधित किया. इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए.
'किसान चिंता न करें,संकट से निकालकर ले जायेंगे'
सीएम शिवराज ने कहा कि सूरज हमारे सौर मण्डल का केन्द्र बिन्दु है. सूरज सृष्टि का आधार है. सूरज ना हो तो, जीवन ना हो. बारिश भी सूरज की वजह से होती है. पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं हो रही थी लेकिन अब एक बार फिर बारिश शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की संकट की घड़ी उत्पन्न होने पर वह किसानों को संकट की घड़ी से निकालकर बाहर ले जाएंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज अत्यंत गौरव का विषय है कि देश का पहला शहर सांची है जो सोलर सिटी घोषित हो रहा है. हमें बिजली की जितनी जरूरत है, उसे हम सूरज से बनाकर पूरी करेंगे. कोयले की बिजली, पेट्रोल-डीजल की बिजली के अंधाधुंध उपयोग के कारण प्रकृति पर बड़ा दुष्प्रभाव पड़ा है. हम सभी का कल्याण इसी में है कि हम सूरज से ऊर्जा बनाकर उसका उपयोग करें. सूरज बारह महीने चमकता है, इससे ऊर्जा बनाकर हम अपनी जरूरतों को पूरा कर लेंगे और प्रकृति को भी नुकसान नहीं होगा.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस धरती को बचाने के लिए पर्यावरण बचाना जरूरी है और पर्यावरण बचाने के लिए हम सौर ऊर्जा का उपयोग करें. साथ ही अधिक से अधिक पेड़ लगाएं. उन्होंने कहा कि मैं सांची को बधाई देना चाहता हूं कि पहले नागौरी में तीन मेगावाट का सोलर पावर प्लांट लगाया और अब पांच मेगावाट का सौर ऊर्जा का पावर प्लांट लग रहा है. सांची नगर में सात हजार नगरवासियों ने ऊर्जा बचत और सौर ऊर्जा के उपयोग के प्रति प्रतिबद्धता जताई है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सांची सोलर सिटी बनने से हर साल लगभग 13747 टन कार्बन डाई ऑक्साइड के उत्सर्जन में कमी आएगी जो कि लगभग 2.3 लाख वयस्क वृक्षों के समान है. सांची में सभी शासकीय संस्थानों की एनर्जी ऑडिट एवं ऊर्जा दक्ष उपकरणों के माध्यम से सालाना 63,367 किलोग्राम कार्बनडाई ऑक्साइड उत्सर्जन में बचत होगी. यहां सभी शासकीय भवनों और घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 235 किलोवॉट के रूफटॉप सोलर संयंत्रों की स्थापना की गई है. इस मौके पर सोलर वॉटर डिस्पेंसर तथा सोलर ट्री का भी सीएम ने लोकार्पण किया.