Sanchi: सांची को MP की पहली सोलर सिटी बनाने की तैयारी, आठ मेगावाट के चार पैनल लगेंगे
दुकानदारों को सोलर लालटेन, घरों में सोलर कुकर, सोलर हीटर, एलईडी बल्ब भी बांटे जाएंगे. शहर के अंदर 8 मेगावाट का 4 सोलर पैनल लगाने का प्रस्ताव है.
Sanchi Will Become First Solar City of MP: बौद्ध विहारों के लिए प्रसिद्ध सांची मध्य प्रदेश की पहली सोलर सिटी बननेवाली है. सांची को सोलर ऊर्जा से रोशन करने की तैयारी शुरू कर दी गई है. सौर ऊर्जा के मामले में सांची को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बड़ा बजट तैयार किया जा रहा है. ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड ने लेटर ऑफ अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया था.
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग, निगम के अध्यक्ष गिर्राज दंडोतिया, पीएस संजय दुबे सहित कई महत्वपूर्ण अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों की मौजूद में सांची को नेट जीरो सिटी बनाने का लक्ष्य रखा गया. प्रोजेक्ट के तहत सांची में घर से लेकर सड़क, दुकान, बाजार, दफ्तर को सोलर ऊर्जा से रोशन करने की तैयारी की गई है.
सौर ऊर्जा से रोशन होंगे सांची के घर और बाजार
दुकानदारों को सोलर लालटेन, घरों में सोलर कुकर, सोलर हीटर, एलईडी बल्ब भी बांटे जाएंगे. शहर के अंदर 8 मेगावाट का 4 सोलर पैनल लगाने का प्रस्ताव है. सोलर पैनल से ऊर्जा उत्पादन कर शहरों और आसपास के खेतों तक बिजली की निर्बाध आपूर्ति की जा सकेगी. छात्रों को भी सोलर लैंप की सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी है. एमपी टूरिज्म के गेटवे रिट्रीट पर एक चार्जिंग स्टेशन और स्तूप के पास दूसरा चार्जिंग स्टेशन 15 लाख की लागत से बनाया जाएगा.
Bhind News: भिंड का माइनिंग विभाग फिर विवादों में, अवैध वसूली के लगे आरोप, Video Viral
रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाने पर मिलेगी सब्सिडी
घरों की छतों पर एक से 3 किलोवाट क्षमता के 25 से 30 तक रूफटॉप सोलर सिस्टम स्थापित किए जाएंगे. रूफटॉप सोलर सिस्टम पर सब्सिडी मिलेगी. सब्सिडी में केंद्र सरकार का हिस्सा 40 फीसद और राज्य सरकार का हिस्सा 20 फीसद होगा. सांची शहर की आबादी और खेतों में सोलर ऊर्जा से आठ मेगावाट क्षमता के प्रोजेक्ट में सार्वजनिक और निजी निवेश से फंडिंग की व्यवस्था की जाएगी.