MP News: शहडोल में रेत माफिया ने पटवारी को ट्रैक्टर से कुचला, मौत पर मचा बवाल, कमलनाथ ने शिवराज को घेरा
Sand Mining: मध्य प्रदेश में अवैध रेत खनन रोकने गए पटवारी को रेत माफिया ने ट्रैक्टर से कुचल दिया. प्रदेश में बढ़ते रेत के अवैध खनन और भ्रष्टाचार को लेकर कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर हमला बोला है.

MP Sand Mining: मध्य प्रदेश में रेत माफिया बेखौफ हैं. बीती रात शहडोल में रेत के अवैध कारोबार के विरुद्ध कार्रवाई करने पहुंचे पटवारी को रेत माफिया ने ट्रैक्टर से कुचल दिया, जिससे पटवारी की मौके पर ही मौत हो गई. रात भर पटवारी का शव घटना स्थल पर पड़ा रहा. सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. बता दें शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब 12 बजे ब्योहारी तहसील के खड्डा में पदस्थ पटवारी प्रसन्न सिंह अपने तीन साथियों के साथ सोन नदी में हो रहे अवैध खनन को रोकने गया था.
टीम की तरफ से घाट पर रेत के परिवहन में लगे ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की. इस दौरान ट्रैक्टर चालक ने वाहन को रोकने की बजाए उल्टा पटवारी प्रसन्न सिंह पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिससे मौके पर ही पटवारी प्रसन्न सिंह की मौत हो गई. जिसके बाद मौके से ट्रैक्टर चालक फरार हो गया.
घटना के बाद साथी पटवारियों ने प्रशासन को सूचना दी. मृतक पटवारी प्रसन्न सिंह का शव रात भर घाट पर ही पड़ा रहा. पुलिस रविवार (27 नवंबर) की सुबह मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बताया जा रहा है एक दिन पहले भी प्रशासनिक टीम ने 250 घनमीटर अवैध रेत जब्त की थी. इस घटना के बाद कांग्रेस ने मप्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा शिवराज सिंह (Shivraj Singh Chouhan) के राज में मध्य प्रदेश की कानून व्यवस्था चौपट हो गई है. पटवारी, माइनिंग और फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के कर्मचारियों पर लगातार हमले हो रहे हैं. रेत माफिया, पत्थर माफिया, शराब बेचने वाले खुलेकर गुंडागर्दी कर रहे हैं. इन लोगों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है, इसलिए इनकी हिम्मत इतनी बढ़ी है.
शहडोल में रेत माफिया द्वारा अवैध खनन रोकने गए पटवारी श्री प्रसन्न सिंह को ट्रैक्टर से कुचलकर मार देने की जघन्य वारदात सामने आई है। यह पहला मौका नहीं है जब मध्य प्रदेश में रेत माफिया ने इस तरह से किसी सरकारी व्यक्ति को कुचल कर मार दिया हो। मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार के दौरान…
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 26, 2023">
कमलनाथ का शिवराज सरकार पर हमला
पटवारी की मौत के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमल नाथ ने शिवराज सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ''शहडोल में रेत माफिया की तरफ से अवैध खनन रोकने गए पटवारी श्री प्रसन्न सिंह को ट्रैक्टर से कुचलकर मार देने की जघन्य वारदात सामने आई है. यह पहला मौका नहीं है जब मध्य प्रदेश में रेत माफिया ने इस तरह से किसी सरकारी व्यक्ति को कुचल कर मार दिया हो. मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार के दौरान पनपा भ्रष्टाचार और घोटालों के कारण यह स्थिति बनी है. मैं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं. ईश्वर उनके परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे. मैं प्रशासन से मांग करता हूं कि दिवंगत पटवारी के परिवार को समुचित आर्थिक सहायता प्रदान की जाए.ओम शांति.''
ये भी पढ़ें: Indore News: इंदौर में 21 टन लोहे से बनी राम मंदिर की प्रतिकृति, 20 मजदूरों ने तीन महीने में पूरा किया काम
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
