Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना को लेकर शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत के बयान को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि लाड़ली बहनें योजना बंद किए जाने को लेकर उनके बयान को लेकर पुलिस में शिकायत करने की बात भी कह रही हैं. उन्होंने दावा किया कि लाड़ली बहना योजना बंद करने के बारे में सरकार सोच भी नहीं सकती है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने बयान में कहा, ''उन्हें पता चला है कि शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि मध्य प्रदेश की सबसे महत्वाकांक्षी योजना लाड़ली बहन योजना बंद हो गई है. उन्होंने दावा किया कि लाड़ली बहनों के खाते में पैसे भी नहीं आ रहे हैं.''
29 लाख बहनों के खाते में जा रहे पैसे - मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने संजय राउत को मध्य प्रदेश में आने का आमंत्रण दिया. उन्होंने कहा कि जरा मध्य प्रदेश में आकर आप देखें कि एमपी में एक करोड़ 29 लाख बहनों के खाते में सरकार पैसे डाल रही है.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि जब से यह लाड़ली बहना योजना चालू की गई है तब से एक भी महीना ऐसा नहीं गुजरा है, जब राशि खाते में नहीं डाली हो. मुख्यमंत्री ने कहा कि हार के भय से शिवसेना (यूबीटी) जिस प्रकार से झूठ का सहारा ले रही है, यह गलत है.
लाड़ली बहनें पहुंची सीएम के पास
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बताया की लाड़ली बहनें उनके पास पहुंची हैं. लाड़ली बहनों ने यह भी कहा है कि जिस प्रकार से झूठ सामने आ रहे हैं, वे पुलिस में शिकायत करने जा रही हैं कि उन्हें बयान देकर अपमानित किया जा रहा है.
इस बात पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी उन्हें स्पष्ट कह दिया कि वह शिकायत करने के लिए स्वतंत्र हैं. मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद स्पष्ट रूप से कहा जा रहा है कि संजय राउत के खिलाफ थाने में शिकायत हो सकती है.
'मोहन तुम राज्य को प्रगति के पथ पर ले जाओ, हम...', सीएम से बोले शिवराज सिंह चौहान