Valentine Day 2023: भोपाल में प्रेमी जोड़ों पर 'संस्कृति बचाओ' मंच की नजर, पॉर्क-पिकनिक स्पॉट पर नजर रख रहीं 12 टीमें
MP News: संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने भोपाल के होटल मालिकों से कहा है कि वे इस दिन किसी भी अश्लील पार्टी का आयोजन न करें, जिससे हमारी संस्कृति और हमारी सभ्यता को आघात पहुंचे.
Valentine Day in Bhopal: आज वैलेंटाइन डे के मौके पर राजधानी भोपाल में प्यार करने वालों पर पहरा रहेगा.यह पहरा संस्कृति बचाओ मंच करेगा. प्यार करने वालों की निगरानी करने के लिए संस्कृति बचाओ मंच ने 12 टीमों का गठन किया है, जो शहर में भर में घूमेंगी. मंच ने चेतावनी दी है कि वैलेंटाइन डे के नाम पर अश्लीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.संस्कृतिक बचाओ मंच की 12 स्पेशल टीमें राजधानी भोपाल के पार्क, पिकनिक स्पॉट पर नजर रखेंगी. इसके साथ ही मंच ने राजधानी भोपाल के होटल मालिकों को भी चेतावनी दी है. मंच का कहना है कि होटलों में वैलेंटाइन डे पर कोई कार्यक्रम नहीं होने चाहिए.
क्या करेंगे संस्कृति बचाओ मंच के कार्यकर्ता
संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी के अनुसार मंच ने 12 टीमें बनाई हैं.एक टीम में 10 कार्यकर्ता रहेंगे, जो पूरे भोपाल में नजर रखेंगे.मंच अध्यक्ष तिवारी के अनुसार राजधानी भोपाल में कहीं भी अश्लीलता फैलाई जाएगी तो उसे शासन के सहयोग से रोका जाएगा और उसका विरोध किया जाएगा.मंच ने राजधानी भोपाल के होटल मालिकों को भी चेतावनी दी है. मंच ने होटल मालिकों से कहा है कि इस दिन किसी भी अश्लील पार्टी का आयोजन न करें, जिससे हमारी संस्कृति और हमारी सभ्यता को आघात पहुंचे.
पुलवामा हमले की याद दिलाई
संस्कृति बचाओ मंच के चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि आज ही के दिन पुलवामा हमला हुआ था, इसलिए युवा इस पाश्चात्य संस्कृतिक को दरकिनार करते हुए वैलेंटाइन-डे का बहिष्कार करें.मंच ने कहा कि युवा किसी भी प्रकार की अश्लीलता न फैलने दें.यदि इस प्रकार का कृत्य किया जाएगा तो संस्कृति बचाओ मंच इसका विरोध करेगा.
ये भी पढ़ें
MP Politics: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का विरोध, मध्य प्रदेश में बाबा के दरबार में दौड़ पड़े कमलनाथ