Ravidas Temple Donation: मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव (MP Assembly Elections) होने वाले हैं और इस बीच बीजेपी तैयारियों में जुट गई है. इसी कड़ी में बीजेपी जातिगत समीकरणों को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रही है. दरअसल चुनावों से पहले बीजेपी ने एक बड़ा दांव चल दिया है. बीजेपी की ओर से संत रविदास मंदिर (Sant Ravidas Temple) के लिए चंदा जुटाने का एलान किया है.


बता दें कि इससे पहले अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) के भूमिपूजन के लिए देशभर से चंदा जुटाया था. अब सागर के रविदास मंदिर के लिए भी बीजेपी हर घर से ईंट, पत्थर और चावल चंदा करेगी और हर गांव से एक मुट्ठी मिट्टी भी जुटाएगी. रविवार को बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में आयोजित अनुसूचित जाति मोर्चा (Scheduled Caste Front) की बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि बीजेपी रविदास मंदिर के लिए हर घर और हर वर्ग से मदद लेगी और इस तरह से सामाजिक समरसता का नया माहौल पैदा करेगी.


11 एकड़ जमीन पर होगी मंदिर का निर्माण
अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि संत रविदास किसी एक जाति के नहीं थे, बल्कि वे सर्व समाज के सर्वमान्य संत थे और इसलिए उनका मंदिर सभी के सहयोग से निर्माण किया जाना चाहिए. इस सिलसिले में बीजेपी हर घर से चावल, ईंट, पत्थर और मिट्टी का चंदा करेगी. सीएम ने बताया कि चंदा किए गए चावलों का प्रयोग मंदिर के भूमिपूजन पर होने वाले भोज में किया जाएगा. गौरतलब है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 19 फरवरी को संत रविदास मंदिर बनाए जाने का एलान किया था.


इस दौरान उन्होंने जानकारी दी थी कि मंदिर के लिए सागर में नरयावली के बड़तूमा गांव में 11 एकड़ जमीन सरकार की ओर से अलॉट कर दी गई है. सीएम ने यह भी बताया था कि सागर में बनने वाले संत रविदास मंदिर के निर्माण लिए इस वित्त वर्ष के बजट में 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.


ये भी पढ़ें: MP Politics: कमलनाथ ने BJP पर साधा निशाना, पूछा- 'क्या हिन्दू धर्म और भगवा रंग का ठेका बीजेपी ने ही लिया है?'