जिनके दर्शन करने मात्र से अकाल मृत्यु के भय से मुक्ति मिल जाती है, ऐसे भगवान महाकाल के दरबार में अभिनेत्री सारा अली खान ने शीश नवाया. सारा अली खान ने लगभग आधा घंटे तक भगवान महाकाल की आराधना की. भगवान महाकाल के दरबार में सारा अली खान संध्या कालीन आरती में पहुंचीं. जब तक सारा अली खान महाकाल मंदिर पहुंचीं तब तक किसी को उनके आने का पता भी नहीं चल पाया था. इसके बाद आरती में पूरे समय तक सारा अली खान भगवान महाकाल की आराधना में डूबी हुई नजर आईं.
अभिनेत्री ने आरती के बाद पुजारियों का आशीर्वाद लिया. संध्या गांधी आरती लेने के बाद वे महाकाल मंदिर से रवाना हुईं. महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि अभिनेत्री सारा अली खान के आने की खबर मंदिर समिति को भी नहीं थी. जब वे पुलिस प्रोटोकाल के साथ मंदिर के अंदर दाखिल हुईं, तब पता चला कि अभिनेत्री राजाधिराज भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए आई हैं. मंदिर समिति द्वारा भी उन्हें सम्मानित किया गया. सहायक प्रशासक ने बताया कि आरती के समय सारा अली खान पूरा ध्यान शिवलिंग की तरफ ही था. उन्होंने आंखें मूंदकर काफी देर तक शिव आरधना की. इसके बाद भगवान महाकाल की आरती लेकर मंदिर से रवाना हुईं.
फिल्मी हस्तियां महाकाल की शरण में
फिल्मी दुनिया के कलाकार लगातार भगवान महाकाल की शरण में आ रहे हैं. पूर्व में अक्षय कुमार के फिल्म की शूटिंग यहां हो चुकी है. इसके बाद लगातार फिल्मी हस्तियों का मंदिर आना चाहिए जारी है.
इसे भी पढ़ें :
Ramayan Special Train: मध्य प्रदेश से भी चलेगी रामायण दर्शन ट्रेन, जानिए क्या होगा किराया और रूट