MP Job Vacancy: इस साल मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में सरकार लगातार घोषणाएं कर रही है. राज्य में चुनावी साल बेरोजगारों के लिए कई तरह की सौगातें ला रहा है. सरकार लगातार बेरोजगारों के हित में भर्तियां निकाल रही है. अब मध्य प्रदेश सरकार राज्य के बेरोजगारों को पटवारी बनने का अवसर दे रही है.
15 मार्च को पटवारी बनने के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 जनवरी निर्धारित की गई. कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली पटवारी भर्ती के लिए आवेदन 5 जनवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरु की गई है. वहीं इस परीक्षा के लिए फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 19 जनवरी है. मध्य प्रदेश में पटवारी के लिए 6 हजार 755 पदों के लिए भर्ती की जानी है.
पहले जारी नोटिफिकेशन में 2 हजार 736 पदों पर पटवारी की वैकेंसी निकाली थी, बाद में पद बढ़ा दिए गए.
15 मार्च को होगी परीक्षा
जारी प्रक्रिया के अनुसार पटवारी परीक्षा के लिए 15 मार्च निर्धारित की गई है. यह परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक, जबकि दूसरी शिफ्ट के लिए दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 तक का समय निर्धारित किया गया है. यह परीक्षा भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, रतलाम, सतना, खंडवा, नीमच, मंदसौर, सीधी, रीवा और सागर में आयोजित की जाएगी.
200 अंकों की होगा पेपर
बता दें कि पटवारी चयन के लिए 18 से 40 साल उम्र निर्धारित है. इसमें आरक्षित वर्ग के अभ्यार्थियों को छूट है. लिखित परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी. 100 अंकों के पेपर में विज्ञान, सामान्य हिन्दी, अंग्रेजी, सामान्य गणित के प्रश्न पूछे जाएंगे. दूसरे 100 अंक के पेपर में सामान्य ज्ञान और अभिरुचि, सामान्य कम्प्यूटर, तार्किक योग्यता और सामान्य प्रबंधन से संबंधित पूछे जाएंगे.