MP Panchayat Election 2022: मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) का बिगुल बज चुका है. इसी बीच सिंगरौली जिले के चितरंगी जनपद के ग्राम  खम्हारडीह में लखपति पिता शिवधारी को निर्विरोध सरपंच के लिए चुन लिया गया है. नामांकन के आखिरी दिन भी कोई प्रतिद्वंद्वी चुनाव में नहीं खड़ा हुआ और वह निर्विरोध चुन लिए गए. सरपंच के अलावा वार्ड के पंच भी निर्विरोध चुने गए है. पंचायत की जनता ने लखपति को बिना चुनाव लड़े ही सरपंच बना कर जिले में रिकॉर्ड कायम कर दिया.


चुनाव में नही खड़ा हुआ कोई प्रतिद्वंद्वी 
जानकारी के अनुसार लखपति ग्राम पंचायत खम्हारडीह के एसटी/एससी सीट से निर्विरोध सरपंच चुने गए. पहली बार लखपति ने चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया तो पूरे पंचायत  के लोग उनके समर्थन में आ गए और उनके खिलाफ किसी भी प्रतिद्वंद्वी ने अपना नामांकन दाखिल नही किया. जिस वजह से उन्हें निर्विरोध सरपंच बना दिया गया. वहीं सरपंच के अलावा पंचायत में कुल 17 वार्ड है जिसमे 17 पंच भी निर्विरोध चुने गए. पंच के भी सामने किसी प्रतिद्वंद्वी ने चुनाव के लिए नामांकन दाखिल नही किया. 


तहसीलदार जान्हवी शुक्ला ने बताया कि चितरंगी जनपद के खम्हारडीह ग्राम पंचायत से लखपति के अलावा कोई नामांकन दाखिल नही किया है और न ही उस पंचायत के वार्ड से किसी ने विरोधी के रूप में पर्चा भरा. इसलिए इस गांव से सरपंच और पंच निर्विरोध चुने गए. आपको बता दें कि एमपी में पंचायत चुनाव को लेकर बिगुल बज गया है. इसी क्रम में सिंगरौली में निर्विरोध सरपंच चुने गए हैं.


यह भी पढ़ें:


MP News: लोकायुक्त पुलिस ने बिछाया जाल, 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धरा गया तहसीलदार का रीडर


Indore News: इंदौर में बनाई गई पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम, मॉडर्न टेकनॉलजी से अपराधियों पर कसेगी नकेल