Satna News: मध्य प्रदेश के सतना जिले के दस्यु प्रभावित इलाकों से डकैतों को खत्म करने का पुलिस दावा करती है. इसी बीच पंचायत भवन के गेट पर चस्पा मिले एक धमकी भरे पत्र से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. यह पत्र मझगांव जनपद की खोही पंचायत के गेट पर सुबह चिपका मिला है. ग्रामीणों ने यह पत्र सरपंच को सौंपा जिसमें सरपंच राजा भैया तिवारी, सचिव विजय पटेल, राजेश यादव के अलावा पटवारी और जल जीवन मिशन के तहत चल रहे टंकी निर्माण कार्य के ठेकेदार को खुली धमकी दी गई है.


रकम न मिलने पर जान से मारने की धमकी


डकैतों की रंगदारी वाले इस पत्र में लिखा गया है कि अगर एक महीने में रकम नहीं मिली तो सब को जान से मार दिया जाएगा. तारीख तय कर रुपए पानी टंकी के पास ही लेकर आने को कहा गया है. पत्र के जवाब के लिए 5 दिन की मोहलत देते हुए चेतावनी दी गई है. 5 दिन में जवाब दिए बगैर टंकी का काम चालू ना किया जाए. धमकी भरे पत्र देने वाले ने लाल स्याही से लिखे पत्र में स्टाफ की संख्या भी 35 बताई है. पत्र मिलने के बाद खोही और आस-पास के गांव में लोग चिंतित और दहशत में आ गए हैं.


अब बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या यह किसी की शरारत या फिर वास्तव में फिर से दहशतगर्दो के किसी नए गिरोह ने फिर से सिर उठाया है. मझगंवा, बरौधा, नयागांव, सभापुर और धारकुंडी थाना क्षेत्र के गांव दस्यु प्रभावित इलाकों में शुमार है.


यह भी पढ़ें-


Bhopal News: भोपाल के इस विश्वविद्यालय से हिंदी में सकेंगे पढ़ डॉक्टरी, पुस्तकों को तैयार करने का काम शुरू


Indore News: अपनी मांगों को लेकर आशा-उषा कार्यकर्ताओं ने सीएमएचओ कार्यालय पर की नारेबाजी, सरकार को दी ये चेतावनी