Watch: सतना जिला अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड में बाइक लेकर घुस गया कर्मचारी, हैरान-परेशान स्टाफ, वीडियो हुआ वायरल
Satna Viral Video: अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि अस्पताल में इमरजेंसी के लिए हर समय पर 8 स्ट्रेचर मौजूद रहते हैं. अंदर बाइक लेकर आने से कोई हादसा हो सकता था, किसी को चोट लग सकती थी.

Satna Viral Video: मध्य प्रदेश के सतना से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आ रहा है. सतना के जिला अस्पताल में शनिवार 11 फरवरी की देर शाम हड़कंप मच गया, जब अस्पताल का ही एक आउट सोर्स कर्मचारी अपने मरीज को बाइक पर लेकर सीधे इमरजेंसी वॉर्ड में जा घुसा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में जो व्यक्ति दिख रहा है वह आउट सोर्स कर्मी है, जो जिला अस्पताल में मरीजों का पर्चा बनाता है.
टिकुरिया टोला निवासी नीरज गुप्ता ने बताया कि वह उसके दादा जी की तबीयत अचानक खराब हो गई थी. ऐसे में वह अपने दादा मोती लाल गुप्ता को सीधे बाइक पर बैठाकर अस्पताल की ओर भागा और बाइक कहीं नहीं रोकी. अस्पताल के गेट पर भी नहीं. सीधे इमरजेंसी वॉर्ड लाकर घुसा दी. इसका वीडियो अब शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि जिला अस्पताल में स्ट्रेचर और अन्य सुविधाएं भी मोजूद हैं लेकिन मरीजों का पर्चा बनाने वाले आउट सोर्स कर्मचारी की ये करतूत अब चर्चा में है.
बाइक से इमरजेंसी वार्ड में मरीज लेकर घुसा आउट सोर्स कर्मचारी मचा हंगामा मामला सतना जिले का @ABPNews @AbpGanga pic.twitter.com/WvRua4ken0
— Nitinthakur ABN NEWS (@Nitinreporter5) February 12, 2024
आउटसोर्स कर्मचारी के खिलाफ होगा एक्शन?
वहीं, पूरे मामले में जिला अस्पताल के आरएमओ शरद दुबे ने संज्ञान लिया है और अब कर्मचारी पर एक्शन लेने की बात कही जा रही है. चश्मदीदों के बयान दर्ज कराए जाएंगे. वहीं, कर्मी की भी स्थिति की जांच की जाएगी और उसके काम पर नजर रखी जाएगी. इसके बाद रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी.
इमरजेंसी वॉर्ड में बाइक लाने से हो सकती थी कोई घटना
शरद दुबे ने जानकारी दी है कि एक्शन लेने का काम वरिष्ठ कार्यालय का होगा. यह सीएम मोहन यादव के अंडर आता है. वीडियो देखकर यह लग रहा है कि आउट सोर्स कर्मचारी हड़बड़ी में था, उसने जान कर ऐसा नहीं किया है. अस्पताल में इमरजेंसी के लिए हर समय पर 8 स्ट्रेचर मौजूद रहते हैं. अगर इस बात की पुष्टि करनी हो तो की जा सकती है. अस्पताल के अंदर बाइक लेकर आने से अप्रिय घटना भी हो सकती थी, किसी को चोट लग सकती थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

